बिहार

bihar

घर के दरवाजा से गायब हुआ 3 वर्षीय मासूम, स्कूल जाने के लिए पिता का कर रहा था इंतजार

By

Published : Aug 31, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 1:44 PM IST

पूर्णिया में 3 वर्षीय मासूम बच्चा लापता हो गया है. स्कूल जाने के लिए घर के बाहर दरवाजे पर पिता का इंतजार कर रहा था. जब पिता बाहर निकले तो अपने बच्चे को दरवाजे पर नहीं देखा. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में आवेदन दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

http://10.10.50.75//bihar/31-August-2022/bh-pur-02-bachha-avb-31aug-id-bh10019_31082022111207_3108f_1661924527_552.jpg
http://10.10.50.75//bihar/31-August-2022/bh-pur-02-bachha-avb-31aug-id-bh10019_31082022111207_3108f_1661924527_552.jpg

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियाएक 3 वर्षीय बच्चा अपने घर के दरवाजा के पास से लापता ( 3 years old child missing in purnea) हो गया है. रोज के तरह स्कूल जाने के लिए घर के बाहर दरवाजे पर अपने पिता का इंतजार कर रहा था. मामला सहायक थाना क्षेत्र के राम नगर चौक के पास का है.

ये भी पढ़ें-जमुई में लूटपाट के बाद बदमाशों ने किया घर से 14 वर्षीय किशोर का अपहरण

दरवाजे पर कर रहा था पिता का इंतजार:3 वर्षीय युवी नामक बच्चा जो यूरो किड्स स्कूल में पढ़ता था. रोज की तरह अपने घर से निकल दरवाजे पर पिता का इंतजार कर रहा था. पिता उसे मोटरसाइकिल से स्कूल पहुंचाया करते थे. लेकिन जब पिता बाहर निकले तो बच्चा दरवाजे पर नहीं दिखा.

पुलिस को दी गई जानकारी:आस पड़ोस में काफी खोजबीन किया गया, मगर उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया धीरे-धीरे बात आग की तरह इलाके में फैल गई. आस-पास के लोग बच्चें के घर पहुंचे वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को भी दे दी गई है.

खंगाले जा रहा सीसीटीवी:पिता ने किसी पर शक होने से साफ इनकार किया है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि रोज की तरह वह स्कूल के लिए दरवाजे पर खड़ा था. शक है कहीं ऐसा तो नहीं कि कई बच्चे का रेकी कर रहा था और आज समय मिलने पर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस परिजन से पूछताछ कर इलाके में लगे अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है. कुछ सीसीटीवी कैमरे जो घर के आसपास हैं खराब पड़े हैं, जिससे पुलिस को काफी परेशानी हो रही है. अब देखना यह है कि बच्चे का किसी ने किडनैपिंग किया है या फिर बच्चा मिसिंग है.

ये भी पढ़ें-अपहरण मामले में लड़की को ढूंढ रही थी पुलिस, तभी देखा- वो तो प्रेमी संग शादी कर बसा चुकी है घर

Last Updated : Aug 31, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details