बिहार

bihar

पूर्णिया: SH-99 पर मंडरा रहा कटाव का खतरा, इलाके में दहशत

By

Published : Jul 1, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 4:33 PM IST

नदियों के जल स्तर में हो रहे वृद्धि से बायसी से बायसी-बहादुरगंज स्टेट हाईवे-99 पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. जिससे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

पूर्णिया
पूर्णिया

पूर्णिया(बायसी):जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ कटाव का सिलसिला शुरू हो गया है. कटाव की जद से सड़क और स्टेट हाईवे भी अब ज्यादा दूर नहीं है. लगातार बढ़ रहे नदियों के जलस्तर के कारण बायसी से अमौर को जोड़ने वाली बायसी-बहादुरगंज स्टेट हाईवे-99 पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. नदियों के तेज बहाव से हाईवे में कई जगहों पर मिट्टी पूरी तरह कट गई है. जिससे राहगीर भय के माहौल में सफर कर रहे हैं.

सता रहा बाढ़ का खतरा
वहीं, बढ़ते कटाव के कारण अमौर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के पहाड़िया ग्राम से लगे दास नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि हो रही है. बढ़ते जलस्तर से इलाके के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है.

बाढ़ नहीं देती संभलने का मौका
स्थानीय लोगों ने बताया कि दास नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि से नदी किनारे बसे दर्जनों परिवारों को कटाव का खतरा सता रहा है. इन परिवारों के कोई ना कोई सदस्य रात में जगे रहते हैं. क्योंकि कई बार रात में अचानक कटाव शुरू होने से घर नदी में समा जाता है और नींद में सोए लोगों को संभलने का मौके तक नहीं मिलता है.

पेश है रिपोर्ट

किया जाएगा निरोधक कार्य- एसडीओ
इस बाबत बायसी एसडीओ अमरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि पहाड़िया के पास स्टेट हाईवे-99 के कटाव की सूचना मिली है. जल्द ही सड़क को कटाव से बचाने के लिए निरोधक कार्य किया जाएगा.

Last Updated : Jul 3, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details