बिहार

bihar

पूर्णिया के मुन्ना को मिले स्पैनिश मां-बाप, अडॉप्शन सेंटर 'कारा' और भारत का किया शुक्रिया

By

Published : Jul 3, 2019, 10:49 PM IST

स्पेनिश दंपती मार्टिन प्लांटे और एस्टर डेल पर्ल सेरा को अडॉप्शन सेंटर 'कारा' ने संतान सुख दिया है. 20 साल की शादी के बाद भारत के मुन्ना को दोनों ने गोद लिया है.

मार्टिन और एस्टर के साथ मुन्ना

पूर्णिया: जिले के अडॉप्शन सेंटर 'कारा' की मदद से सात समंदर पार स्पैनिश दपंति मार्टिन प्लांटे और एस्टर डेल पर्ल सेरा के रुप में, भारतीय मूल के बच्चे मुन्ना को मां-बाप का प्यार मिलेगा.

हजारों किमी का लंबा सफर तय करके पहुंचे स्पेन से भारत
कुछ साल पहले भारत आए इस स्पेनिश जोड़े को रंग-बिरंगी संस्कृति वाला भारत इस कदर भाया कि बच्चा एडॉप्ट करने के ख्याल से मार्टिन और सेरा ने इंडिया को चुना. सात समंदर पार का फासला तय कर स्पेन से पूर्णिया तक का सफर इस स्पेनिश व कनेडियन जोड़े के लिए इतना आसान नहीं था. पूरी अडॉप्शन प्रोसेस में इनके इंडियन फ्रेंड जमाल मुर्शिद ने इनकी बहुत मदद की. हजारों किमी का लंबा सफर तय करके ये विदेशी जोड़ा पूर्णिया भट्टा बाजार स्थित कारा एडॉप्शन सेंटर पहुंचा.

स्पैनिश दंपति को 'कारा' की मदद से मिला संतान सुख

अडॉप्शन सेंटर 'कारा' और भारत का शुक्रिया-मार्टिन
पति मार्टिन और पत्नी एस्टर डेल पर्ल सेरा की मानें तो तकरीबन 20 साल पहले ये जोड़ा शादी के अटूट बंधन में बंधा. मार्टिन के साथ सेरा शादी के बाद भारत घूमने आईं. तभी इस नवविवाहित जोड़े को इंडिया भा गया. एडॉप्शन में दो साल का वक़्त लगा. तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद दो साल का मुन्ना इस स्पेनिश दंपत्ति को सौंप दिया गया. बच्चे को गोद लेने के बाद मार्टिन ने अडॉप्शन सेंटर 'कारा' भारत, अपने दोस्त जमाल का शुक्रिया किया.

मार्टिन और एस्टर के साथ मुन्ना

मुन्ना को हमेशा याद रखनी है अपनी भारतीय पहचान-एस्टर
2 साल के लंबे इंतेजार के बाद मिली खुशी से स्पेनिश जोड़ा फुला नहीं समा रहा. इनकी खुशी और भारत के प्रति इनके लगाव का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने मुन्ना का भारतीय नाम बदलने से इंकार कर दिया है.एस्टर कहती हैं कि चूंकि मुन्ना भारतीय है उसे अपनी पहचान हमेशा याद रखनी है.

अडॉप्शन सेंटर 'कारा' के साथ मार्टिन और एस्टर

क्या है 'कारा'
दरअसल समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान कारा एक ऐसी संस्था है, जो 0-9 साल तक के लावारिस बच्चों का लालन -पालन करती है. यहां बच्चों की देखभाल से लेकर स्वास्थ्य, मनोरंजन व पढ़ाई से जुड़ी सुविधाओं के लिए आधे दर्जन से अधिक स्टाफ लगाए गए हैं. वहीं अब तक यह संस्था 12 से अधिक बच्चों को गोद दे चुका है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details