बिहार

bihar

Purnea Crime : शादी कर लौट रहे दूल्हे पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल बाल बचा दूल्हा, चाचा के सिर में लगी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 11:09 PM IST

पूर्णिया में बारात लेकर लौट रहे दूल्हे को निशाना बनाकर किसी ने गोली चलाई है. लोगों को शक की सुई प्रेम प्रसंग को लेकर घूम रही है. घायल का इलाज हायर सेंटर में भर्ती कर कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बदमाशों ने दूल्हे को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन इस वारदात में दूल्हा बाल-बाल बच गया. गोली अगली सीट पर बैठे दूल्हे के चाचा को जा लगी. मामला केके नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर का है. दरअसल, गोकुलपुर में शादी कर वापस लौट रहे दूल्हे की कार पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. कार की पिछले सीट पर दूल्हा बैठा हुआ था और आगे वाली सीट पर दूल्हा के 40 वर्षीय चाचा मोहम्मद जब्बार थे. गोली चलते ही उनके सिर में लगी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Fire In Firecracker Shop: बेंगलुरु में पटाखे के गोदाम में लगी आग, 12 की मौत

दूल्हे को निशाना बनाकर मारी गई गोली : सवाल इस बात का है कि आखिर दूल्हे पर अपराधियों ने गोली क्यों चलाई? बारात पूर्णिया के भी कोठी थाना क्षेत्र के 'मगुर जान से गोकुलपुर' आई हुई थी. बारात वापस लौटने के दौरान यह घटना घटी. मोहम्मद जब्बार को घायल अवस्था में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड कर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मोहम्मद जब्बार की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

''हम लोग गाड़ी में बैठे थे. खाना-पीना खाकर बारात लेकर लौट रहे थे. तभी पीछे से किसी ने गोली मार दी. निशाना दूल्हा था लेकिन वो बच गया और मेरे भाई को गोली लग गई''-घायल शख्स का भाई

किस वजह से गोली मारी छानबीन जारी : अपराधी की मंशा दूल्हा को मारने की थी. लोग अनुमान लगा रहे हैं कि जिस लड़की से शादी हुई थी, उसे लड़की का किसी दूसरे लड़का से प्रेम प्रसंग तो नहीं था. लड़की के परिवार वाले जबरदस्ती उसकी शादी किसी दूसरे जगह तो नहीं करवाई. आशीष कौन सी वजह है. जो दूल्हे पर गोली चलाई गई यह तो पुलिस जांच के बाद ही बात सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details