बिहार

bihar

पूर्णियाः ईंट भट्ठे के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौत

By

Published : Dec 21, 2019, 6:09 PM IST

मरंगा थाना के सत्त कुंदरिया गांव में चल रहे ईट भट्ठे में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

purnea
बेखौफ अपराधियों ने दो को मारी गोली

पूर्णियाःजिले में बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना मरंगा थाना के सत्त कुंदरिया गांव में चल रहे ईंट भट्ठे की है.

दो लोगों को अपराधियों ने मारी गोली
मृतक की पहचान ईट भट्ठे के मालिक के भाई के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति भट्ठे का मजदूर बताया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग अपने खेत मे काम कर रहे थे. तभी बगल में स्थित ईंट भट्ठे से गोली की आवाज सुनकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जहां दो लोगों को गोली लगी हुई थी.

बेखौफ अपराधियों ने दो को मारी गोली

घटना का कारण पुरानी दुश्मनी
घटना की सूचना मिलते ही पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि इसके पीछे का कारण पुरानी दुश्मनी है. अपराधी की पहचान कर ली गई है. पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details