बिहार

bihar

गलत तरीके से निकाह नहीं कराने पर पूर्णिया के मौलाना की असम में हत्या, तीन लोग हिरासत में

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 2:16 PM IST

Maulana of Purnea murdered in Assam : पूर्णिया के मौलाना की असम में हत्या कर दी गई. असम पुलिस ने हत्या मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर मृतक के बेटे ने मदरसा के सेक्रेटरी के भांजे पर हत्या का आरोप लगाया है.

पूर्णिया के मौलाना की असम में हत्या
पूर्णिया के मौलाना की असम में हत्या

पूर्णिया: बिहार के एक मौलाना की असम में हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना असम के तिनसुकिया गांव की है जहां पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी मुफ्ती मोहम्मद तहजीउल इस्लाम नामक इमाम की गला रेत कर हत्या कर दी गई. असम पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

गलत तरीके से निकाह नहीं कराने पर हत्या:घटना को लेकर मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता ने गलत तरीके से निकाह नहीं करवाई तो उनकी हत्या कर दी गई. इधर जैसे ही इमाम की शव गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने कहा कि इमाम पिछले कई वर्षों से असम के तिनसुकिया में रहते थे. पिछले माह पूर्णिया अपने गांव आए थे.

मदरसा के सेक्रेटरी के भांजे पर हत्या का आरोप: मृतक के बेटे ने बताया कि मदरसा के सेक्रेटरी का भांजा शरीयत के खिलाफ निकाह पढ़ने के लिए जबरदस्ती प्रेशर दे रहा था. जिसका मौलाना ने विरोध किया. इसी से नाराज होकर उसने मौलाना की हत्या करा दी. फिलहाल इस मामले को लेकर असम पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ सपष्ट हो पाएगा.

"वो जो भी काम करते थे शरीयत के हिसाब से करते थें, उससे बाहर नहीं. आरोपी ने नमाज के वक्त जाकर मौलाना की हत्या कर दी. हम असम सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आरोपी कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं."- स्थानीय

पढ़ें:घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details