बिहार

bihar

पटना: शाहपुर में ओटो के नीचे दबने से युवक की मौत

By

Published : Feb 23, 2022, 11:00 PM IST

पटना में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Patna) हो गई. जिसमें एक युवक की मौत ओटो के नीचे दब जाने से हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना में युवक की सड़क हादसे में मौत
पटना में युवक की सड़क हादसे में मौत

पटना:राजधानी पटना में युवक की सड़क दुर्घटना में मौत (Youth died in road accident at Patna) हो गई. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है. युवक माल वाहक ओटो से चारा लेकर आ रहा था. तभी संतुलन बिगड़ने से ओटो पलट गई. जिसके नीचे युवक दब गया. ओटो के नीचे दब जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गया था. आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:अररियाः सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फूंका

जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना (Shahpur police Station) क्षेत्र के कृषि फॉर्म के पास सड़क हादसा हुआ. मृतक की पहचान मैनपुरा निवासी रामजी राय के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. मृतक के भाई संजय कुमार ने यातायात थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि मंगलवार को मेरा भाई सन्नी कुमार शिवचक से माल वाहक ऑटो से मवेशी का चारा लेकर आ रहा था. ओटो मुबाकरपुर कृषि फार्म के पास अंसतुलित होकर पलट गई और वह नीचे वह दब गया.

घटना की सूचना लगते ही शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. वहीं इस मामले की जांच कर रहे यातायात थानाध्यक्ष अमर नाथ चौहान ने बताया कि ऑटो पलटने से युवक की मौत हो गई है. मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. इधर, मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज के हनुमान मंदिर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details