बिहार

bihar

पटना में युवक की निर्मम हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका, चेहरे का स्किन निकाला

By

Published : Nov 4, 2022, 4:13 PM IST

पटना में इन दिनों आपराधिक घटनाओं की बाढ़ (Crime In Patna) सी आ गई है. रुपसपुर गांव के रेलवे ट्रैक किनारे से एक युवक का शव बरामद किया गया है. हत्या इतने निर्मम तरीके से की गई थी कि शव को देख पुलिस भी घबरा गई. लाश की चेहरे का स्किन निकाल लिया गया था. ये सब डेड बॉडी की पहचान ना हो, इस लिए किया गया था. पढ़ें पूरी खबर

युवक की निर्मम हत्या
युवक की निर्मम हत्या

पटना:राजधानी पटना में अपराधियों के हौसला बुलंद हैं. ताजा घटना में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद (Youth Dead Body Recovered In Patna) हुआ है. रुपसपुर थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक से दीपक सोनी का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान पारस साव के पुत्र दीपक सोनी के रूप हुई है. जो आरा के सरैया के मूल रूप का रहने वाला है. मृतक वर्तमान में दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में किराये के मकान में रहा करता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते रात को दीपक घर से कुछ देर में आने की बात कह के अपने एक दोस्त के साथ गया था.

ये भी पढ़ें-पटना में मिली सिर कटी लाश, इलाके में सनसनी

युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद :मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को उसकी लाश बरामद की गई. बीती रात अपराधियों ने चेहरे का स्किन निकाल कर दीपक सोनी की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था. लाश की पहचान छुपाने के लिये इस तरह काम किया गया है. वहीं, रुपसपुर पुलिस की भी शव देखने के बाद हाथ-पांव फूल गए.

युवक की निर्मम हत्या :रुपसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहहराम मच गया. परिजनों को कुछ समझ में नहीं आ रहा कि ये क्या हो गया?. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की की पत्नी ने बताया कि घर से सब्जी लेने के लिए गए थे. लेकिन उनकी हत्या की जानकारी मिली.

'सब्जी के लिये पचास रुपये दिए थे, शाम में घर पर नहीं आये तो इधर-उधर ढूढे लेकिन नहीं मिला और सुबह में पता चला कि मेरे पति का शव रेलवे ट्रैक के पास हत्या कर फेंका हुआ था.'- मृतक की पत्नी

ABOUT THE AUTHOR

...view details