बिहार

bihar

Patna News: स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन

By

Published : Jul 19, 2021, 9:24 AM IST

मौत
मौत

पटना (Patna) में एक स्टील कंपनी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि काम के समय मजदूर को कोई सेफ्टी गार्ड नहीं दिया गया था. जिसके कारण उसके सिर में चोट लग गई थी.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक स्टील प्लांट में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही कंपनी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस हादसे में मृत मजदूर की पहचान देवकुली गांव निवासी 30 वर्षीय सुनील राय के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:Saran News: सोन नदी में नाव से गिरे 2 मजदूरों की डूबकर मौत

घटना पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station) के देवकुली गांव स्थित पाइनक्स स्टील प्लांट (Pinex Steel Plant) की है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि मृतक स्टील फैक्ट्री के भट्टी में फर्निश का काम कर रहा था. कार्य के दौरान मजदूर के सिर पर लोहे के रॉड से चोट लग गई. जिससे मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कंपनी ने शव को छुपाने के लिए पटना भेज दिया था. लेकिन मौत की जानकरी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव की मांग को लेकर कंपनी पहुंचकर जमकर हगांमा किया. दूसरी ओर मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:Road Accident in Chhapra : बालू लदे अनियंत्रित ट्रक की चपेट आने से मजदूर की मौत

आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कंपनी के मुख्य गेट के पास मनेर-बिहटा NH-30 आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने बताया कि कंपनी में किसी भी तरह की कोई सेफ्टी किट मजदूरों को नहीं दी जाती है. जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. इस घटना को कंपनी की तरफ से छुपाने की कोशिश की जा रही थी. वहीं सड़क जाम होने के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

मृतक के परिजन नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि पाइनेक्स स्टील फैक्ट्री में पिछले कई सालों से सुनील राय काम कर रहे थे. लेकिन फैक्ट्री और मालिक के तरफ से कोई सेफ्टी किट मुहैया नहीं कराया गया था. बिना सेफ्टी किट के ही मजदूरों से काम करवाया जा रहा था. जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार के सदस्य को 15 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिये जायें. साथ ही आजीवन सुनील का वेतन उनकी पत्नी को मिले. इसके साथ ही सभी मजदूरों को कंपनी की तरफ से सेफ्टी किट मुहैया कराया जाये जिससे भविष्य में किसी अन्य मजदूर को अपनी जान न गंवानी पड़े.

'देवकुली गांव स्थित पायनेक्स स्टील फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुटी गई. हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस को शव नहीं सौंपा है. उनकी मांग है कि फैक्ट्री मालिक घटनास्थल पर आयें और उनकी मांगें पूरी करें. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है.'-अतुलेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details