बिहार

bihar

गर्म कपड़े तैयार रखिए.. बिहार में अगले दो-तीन दिनों में बढ़ेगी ठंड, अभी से छाने लगे धुंध

By

Published : Dec 11, 2021, 10:16 AM IST

अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. इससे प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. यहां जानें मौसम की पूरी जानकारी..

मौसम समाचार
मौसम समाचार

पटनाःविगत 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम (Weather Update of Bihar) शुष्क बना रहा. न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट देखी गई. वहीं पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की गई. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं रहा. यह 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.

इसे भी पढ़ें- पटना सहित इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 4 दिनों के बाद कीमत में बढ़ोत्तरी

प्रदेश के एक या दो जगह पर हल्के स्तर का कोहरा छाया रहा. सबसे न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस (Temperature Fall In Bihar) वाल्मीकि नगर में दर्ज किया गया. शुक्रवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रहीय तस्वीर से यह ज्ञात होता है कि पूरे प्रदेश में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक देखा जा रहा है.

अगले 24 से 48 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है. अगले दो से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी और इसी से ठंड का असर भी बढ़ेगा. सुबह के समय प्रदेश के 1 से 2 स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा अथवा धुंध छाए रहने का पूर्वानुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट : शिक्षा के मामले में टॉप फाइव में बिहार के 4 जिले

आने वाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना से जाहिर है प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. हल्की कनकनी तो रात के वक्त रहती ही है, तापमान के गिरावट के साथ ही यह बढ़ जाएगा. इसलिए अब ठंड के प्रति लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details