बिहार

bihar

उपचुनाव: तारापुर- कुशेश्वरस्थान में 49.59% मतदान, 114 पोलिंग बूथ पर सिर्फ महिलाओं ने की वोटिंग

By

Published : Oct 30, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 7:57 PM IST

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

HR Srinivas
एचआर श्रीनिवास

पटना:बिहार के दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचुनाव (Bihar By Election) का मतदान शनिवार को संपन्न हुआ. मतदाताओं में उत्साह तो दिखा, लेकिन विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले 5% कम मतदान हुआ. 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में नाक की लड़ाई, राजद-जदयू ने किया जीत का दावा

कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में 49.59 प्रतिशत मतदान हुआ. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था.

देखें वीडियो

किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे. जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता थे, उन्हें दो भागों में बांटा गया था. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 144 महिला मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें 54 मतदान केंद्र ऐसे थे जहां मतदान कर्मी, सुरक्षा कर्मी तथा वोटर सिर्फ महिलाएं ही थीं.

मतदान को लेकर सीआरपीएफ की 25 और बीएमपी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया था. शांतिपूर्ण मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए कुशेश्वस्थान में 2000 और तारापुर में 2010 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. मतदान के दौरान गड़बड़ी की कोशिश के आरोप में दोनों विधानसभा क्षेत्रों से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास (Chief Electoral Officer HR Srinivas) ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पहली बार महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती भी की गई थी. एचआर श्रीनिवास ने कहा, 'कुछ अधिकारियों के वीडियो सामने आए हैं. अधिकारी वोटर्स को प्रभावित कर रहे थे. जांच के बाद उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

"मतदान के दौरान मुकम्मल तैयारी की गई थी. 1600 पुलिस पदाधिकारियों को तारापुर में और 1200 पुलिस पदाधिकारियों को कुशेश्वरस्थान में तैनात किया गया था. सेंट्रल फोर्स की 25 कंपनी जबकि बीएमपी की छह कंपनी की तैनाती की गई थी."- जीएस गंगवार, एडीजी मुख्यालय

यह भी पढ़ें-वोटिंग खत्म होने के बाद लालू यादव के 'हनुमान' का दावा- जनता ने दिया RJD के पक्ष में जनादेश

Last Updated : Oct 30, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details