बिहार

bihar

धनरूआ में पानी की मांग पर सड़क पर उतरे ग्रामीण, आगजनी कर स्टेट हाइवे किया जाम

By

Published : Sep 10, 2021, 12:58 PM IST

धनरूआ के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस आंदोलन के चलते पटना-गया स्टेट हाईवे-1 पर कई घंटों तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) से सटे धनरूआ में लोग पानी की मांग पर सड़क पर उतर गये. उन्होंने पटना-गया स्टेट हाईवे-1 पर आगजनी करते हुए जाम कर दिया. ग्रामीणों का प्रदर्शन कई घंटे तक चला. उसके बाद अंचलाधिकारी मौके पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू होगी.

ये भी पढ़ें: बिहटा में पेड़ से लटकते मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप

दरअसल, स्टेट हाईवे के बगल में कई वार्डों में लोगों को इन दिनों पानी नसीब नहीं हो रहा है. इसका कारण यह है कि सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा बगैर बताए नल जल के पाइप को काट दिया गया. इस वजह से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. पानी की आपूर्ति नहीं होने से नाराज लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने लगे.

ये भी पढ़ें: पत्नी ने की 10 लाख की डिमांड... तो सड़क पर किडनी बेचने निकल पड़ा संजीव

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की आपूर्ति नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को आजिज होकर सभी ग्रामीण सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने टायर जलाकर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया है. प्रदर्शन और आगजनी के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. इस दौरान कई वीवीआईपी की गाड़ियां भी सड़क जाम में फंसी रही.

देखें वीडियो

धनरूआ प्रखंड के 3 वार्डों में पेयजल संकट गहरा गया है. वहीं नल जल के मुख्य अभियंता ने सड़क निर्माण के ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए पूछा कि अनुमति के बगैर कैसे पाइप काट दिया गया. काफी देर बाद मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने लोगों को शांत कराया और जल्द ही पानी की आपूर्ति सामान्य करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: ये हुई न बात! मोरहर नदी पर पुलिया निर्माण से सैकड़ों ग्रामीणों के चेहरे पर आई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details