बिहार

bihar

Bihar Politics: 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखेंगे विजय सिन्हा, वोट के लिए बेटी की रक्षा करने से भागने का आरोप

By

Published : May 10, 2023, 8:39 PM IST

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे. वहां उन्होंने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये. विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर जगह नहीं दिये पर नाराजगी जाहिर की, वहीं द केरला स्टोरी फिल्म देखने जाने की बात कही. पढ़ें, पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटना: राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता के नाते हम 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने जाएंगे. उन्होंने कहा कि सच को दिखाना और सच को कहना बगावत है तो हर बिहारी बगावत करें. विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग वोट के लिए अपनी बेटी की भी रक्षा करने से भाग रहे हैं.

इसे भी पढे़ंः The Kerala Story: दुबई ले जाकर कराया धर्म परिवर्तन.. फिर की शादी.. 4 साल बाद लड़की दरवाजे पर दे रही धरना

"आप केरल कहां जा रहे हैं गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में क्या हुआ, एक बच्ची के साथ 6 महीने से गलत कर रहा था और धर्म परिवर्तन के लिए विवश कर रहा था. कई ऐसे मामले तो बिहार के अंदर आए हैं, बिहार के सच को उजागर करने वाले को इनाम देंगे हम"- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

मंच पर जगह नहीं मिलने पर नाराजगीः विजय सिन्हा ने आज बिहार विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर जगह नहीं दिये जाने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि सरकार एवं परिषद प्रशासन का प्रोटोकॉल और संविधान विरोधी रवैया देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा नेता प्रतिपक्ष को सम्मान दिया चाहे राष्ट्रपति महोदय आए या लोकसभा अध्यक्ष आए या प्रधानमंत्री आए. किसी भी तरह के कार्यक्रम विधानसभा के अंदर हुआ हमने उनको मंच पर ससम्मान जगह दिया.

राज्य सरकार पर तंजःनेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री,सभापति, उपसभापति और उपाध्यक्ष बैठे थे. दो चेयर खाली रही लेकिन विधानमंडल नेता प्रतिपक्ष को जगह नहीं दी गयी. नेता प्रतिपक्ष होते हुए भी वे नीचे बैठे रहे. उन्होंने कहा कि नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष एक गाड़ी के दो पहिए होते हैं, जिस पर लोकतंत्र चलती है. विजय सिन्हा ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा जो अपना राज्य नहीं संभाल सका वो आज जनता के पैसों पर घूम रहे हैं.

पुरानी गाड़ी दी सरकार ने: विजय सिन्हा ने कहा कि इससे हमें कोई अंतर नहीं पड़ता है. हम अपेक्षा भी उन लोगों से नहीं रखते हैं. खुद जो सम्मान दूसरे को देता है वह सम्मान प्राप्त करता है. इस दौरान विजय सिन्हा ने सरकार द्वारा उचित सुविधा नहीं उपलब्ध कराने की भी शिकायत की. कहा, हमारे आवास पर पुलिस के अंगरक्षक रहते थे लेकिन उसको भी वापस लिया. 7 साल पुरानी जर्जर गाड़ी दी गयी, वह भी रास्ते में खराब हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details