बिहार

bihar

विज्ञान स्वरूप बने वीआईपी सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सहनी ने कहा 'बढ़ता जा रहा कारवां'

By

Published : Oct 10, 2022, 1:19 PM IST

बिहार में चंद्रशेखर विचार मंच के प्रमुख विज्ञान स्वरूप (Vigyan Swarup head of Chandrashekhar Vichar Manch ) वीआईपी सवर्ण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. इस खास मौके पर कई लोग मौजूद रहे, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा 'बढ़ता जा रहा कारवां'. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वीआईपी सवर्ण प्रकोष्ठ
वीआईपी सवर्ण प्रकोष्ठ

पटना:विकासशील इंसान पार्टी(Vikassheel Insaan Party) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को मजरूह सुल्तानपुरी की पंक्ति 'मै अकेला ही चला था, जानिबे मंजिल, मगर लोग पास आते गये और कारवां बनता गया' को उद्धृत करते हुए कहा कि आज वीआईपी की स्थिति यही हो गई है. उन्होंने कहा कि वीआईपी की शुरुआत पहले छोटे स्तर पर हुई थी लेकिन अब कारवां बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें-VIP चीफ मुकेश सहनी बोले- 'मोकामा और गोपालगंज में खड़ा करेंगे अपना उम्मीदवार'



विज्ञान स्वरूप बने पार्टी सवर्ण प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष: दरअसल पटना में रविवार को चंद्रशेखर विचार मंच के प्रमुख विज्ञान स्वरूप सिंह सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने विज्ञान स्वरूप को पार्टी सवर्ण प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया. समारोह को संबोधित करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने विज्ञान स्वरूप सिंह सहित उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सिंह के पार्टी में आने से पार्टी को एक अभिभावक मिल गया. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ काम करने वाले सिंह की सोच बिहार को विकसित देखने की रही है, यही सोच के साथ आज वे वीआईपी से जुड़े हैं.

बिहार को विकसित बनाने की अपील:वीआईपी अपने एजेंडे पर ईमानदारी से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा उस एजेंडे की कीमत पर मैं समझौता नहीं कर सकता हूं. उन्होंने लोगों से बिहार को विकसित बनाने के लिए संघर्ष करने की अपील की, वीआईपी की सदस्यता ग्रहण के बाद विज्ञान स्वरूप सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम को भी निषाद राज की मदद लेनी पड़ी थी, श्री राम की भी पहचान किसी जाति से नहीं होती है और निषाद राज की भी पहचान किसी जाति की मोहताज नहीं है. वीआईपी अब आगे बढ़ चुकी है.


"यह पार्टी जात की जमात नहीं बल्कि ' जमात ' की जमात है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी इतिहास बनाना जानती है. वीआईपी अब किसी की मोहताज नहीं है. यह पार्टी अब अपना रास्ता खुद बनाएगी और मंजिल तक पहुंचेगी. इस फौलादी जमात की बदौलत आने वाले समय में मुकेश सहनी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और फिर से अपने गौरवशाली इतिहास को पाएगा."- विज्ञान स्वरूप, प्रमुख, चंद्रशेखर विचार मंच



"वीआईपी सभी धर्म और जाति की पार्टी है. इसका उद्देश्य गरीबों का उत्थान और विकास है. विज्ञान स्वरूप सिंह के पार्टी में आने से पार्टी और तेजी से आगे बढ़ेगी."-देव ज्योति, राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीआईपी

पढ़ें-लॉ एंड ऑर्डर के नाम पर BJP बिहार को बदनाम कर रही है- मुकेश सहनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details