बिहार

bihar

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बिहार के मदरसा बोर्ड को बताया रोल मॉडल, मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

By

Published : Sep 17, 2021, 12:33 AM IST

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बिहार के मदरसा बोर्ड को बताया रोल मॉडल
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बिहार के मदरसा बोर्ड को बताया रोल मॉडल

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय ने देशभर में मदरसों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए बिहार के मदरसा बोर्ड के कार्यों की सराहना करते हुए उसे रोल मॉडल बताया है.

पटना: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय (Union Ministry of Minorities) ने पूरे हिंदुस्तान के मदरसों के द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा बैठक में बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड (Bihar Madrasa Education Board) की सराहना करते हुए राज्य के मदरसा को कहा बिहार का रोल मॉडल बताया है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कयूम अंसारी ने बताया कि बिहार मदरसा बोर्ड देश का एकमात्र बोर्ड है. जहां 4000 मदरसा एफिलिएटेड है. अब यहां एनटीआरसी बुक को भी लागू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :गया: नीतीश सरकार उर्दू के साथ सौतेला व्यवहार नहीं होने देगी- अब्दुल कयूम अंसारी

बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन अब्दुल कयूम अंसारी ने कहा कि मदरसा बोर्ड में पोशाक योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन योजना सहित अन्य तरह की सभी सुविधा दी जा रही है, जो सरकारी की तरफ विद्यालयों में लागू है. ये सारी सुविधा मदरसा विधालय में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को मिलेगी. यहां तक की मैट्रिक प्रथम श्रेणी से पास करने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को 10 हजार रुपये और इंटर पास करने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को 15 हजार रुपये की राशि भी दी जायेगी.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार मदरसा को ऑनलाइन किया गया है. मदरसों से किताब, ऑनलाइन रिजल्ट, ऑनलाइन मार्कशीट सहित ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन एडमिशन की सारी व्यवस्था की गई है. ये पूरे हिंदुस्तान के सभी मदरसों में इस तरह की व्यवस्था अभी फिलहाल नहीं हुई. देश पहला बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड बना है. जिसने ये सुविधाएं लागू की हैं. अब मदरसा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सारी सरकारी सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें : पटना: उपमुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक महिलाओं के बीच किया झोला वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details