बिहार

bihar

Union Budget 2023: मंत्री आलोक मेहता को बजट से काफी उम्मीदें, कहा- बिहार और जनता के सापेक्ष बहुत प्रोग्रेसिंग होगा BUDGET

By

Published : Jan 30, 2023, 1:13 PM IST

बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बिहार के सापेक्ष और जनता के सापेक्ष बहुत प्रोग्रेसिंग बजट होगा. मंत्री ने ये बयान वैशाली में एक निजी कार्यक्रम के दौरान दिया.

मंत्री आलोक मेहता
मंत्री आलोक मेहता

आलोक मेहता, मंत्री बिहार सरकार

वैशालीः बिहार सरकार के सहकारितामंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta) को केंद्रीय बजट 2023 से काफी उम्मीद है. उनको लगता है कि ये बजट बिहार के सापेक्ष और जनता के सापेक्ष बहुत प्रोग्रेसिव बजट होगा. अपेक्षा के विपरीत यह बयान आलोक मेहता ने तब दिया जब वे हाजीपुर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे. बजट से क्या उम्मीद है, इससे संबंधित सवाल का जवाब जब आलोक मेहता से पूछा गया तो उन्होंने अपनी बातें रखीं. जिससे ऐसा लगता है कि बजट देश का नहीं बल्कि बिहार का आने वाला है. या हो सकता है मंत्री जी को ऐसा लगा हो कि यह सवाल बिहार के बजट के संबंध में ही पूछा गया है.

ये भी पढ़ेंःबिहार के भूमि सुधार मंत्री ने विरोधियों को चेताया, बोले- 'सम्राट अशोक के वंशज हैं, चूल हिला कर रख देंगे..'

बजट से आलोक मेहता को उम्मीदः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट पेश होना है. जिससे पूरे देश को काफी उम्मीद है, ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता को उम्मीद रखना भी लाजमी है. लेकिन तब यह बयान थोड़ा अटपटा लगता है जब इसके ठीक पहले आलोक मेहता ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि मुख्य मुद्दा यह है कि 16 करोड़ नौकरी कहां गई. सभी के खाते में 15 लाख रुपये आए कि नहीं. जनता नहीं भूलती है, समय पर याद दिलाएंगे.

वैशाली में इंडस्ट्रीज लगाने की कही बातः इसके पहले हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित पहेतिया में अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस मैन दीपक कुमार ठाकुर के यह निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आलोक मेहता पहुंचे थे. जहां दीपक कुमार ठाकुर के पिता स्व. पारसनाथ ठाकुर की प्रथम पुण्यतिथि थी. इस मौके पर आलोक मेहता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दीपक कुमार ठाकुर के संपर्क में लगातार रहेंगे जिनका ओमान में बहुत बड़ा बिजनेस है. अपने स्वदेश खासकर बिहार और उसने भी वैशाली में इंडस्ट्रीज लगाएं जहां मेरा पूरा सहयोग रहेगा. सरकार के रूप में भी और व्यक्तिगत रूप में भी. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा प्रकरण पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि लोग आते-जाते रहते हैं यह कोई मुद्दा नहीं है.

"दीपक कुमार ठाकुर के संपर्क में लगातार रहेंगे जिनका ओमान में बहुत बड़ा बिजनेस है. अपने स्वदेश खासकर बिहार और उसने भी वैशाली में इंडस्ट्रीज लगाएं जहां मेरा पूरा सहयोग रहेगा. बजट जनता के सापेक्ष और बिहार के सापेक्ष बजट होगा बहुत प्रोग्रेसिव बजट होगा"- आलोक मेहता, मंत्री बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details