बिहार

bihar

Patna News: पुनपुन में श्रीराम दल ने उदयनिधि स्टालिन का फूंका पुतला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 10:06 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिये गये बयान मामले में विवाद गहराता जा रहा है. हर जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बुधवार को मसौढ़ी में उदय निधि का पुतला फूंका गया. पढ़ें, विस्तार से.

स्टालिन
स्टालिन

उदय निधि स्टालिन का पुतला फूंका.

पटना: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. बुधावार 6 सितंबर को पुनपुन बाजार में श्री राम दल के समर्थकों द्वारा पुतला दहन कर विरोध किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सनातन धर्म के खिलाफ विवादित टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

श्रीराम दल ने उदय निधि स्टालिन का पुतला फूंका.

इसे भी पढ़ेंःStalin On Sanatan Dharma: 'सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वालों के खिलाफ दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा'- सुशील मोदी

श्रीराम दल नेपुतला फूंका: बुधवार को पुनपुन ब्लॉक चौराहा पर श्रीराम दल के कार्यकर्ता पहुंचे. वे काफी आक्रोशित थे. तमिलनाडु के युवा एवं खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन का पुतला जलाकर विरोध जताया गया. इस विरोध कार्यक्रम में श्रीराम दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर शर्मा, पटना जिला संयोजक अविनाश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड महासचिव रवि राजा, निशांत गौतम दुबे, रणधीर आदि उपस्थित रहे. सभी ने उदय निधि स्टालिन के बयान की निंदा की.

मसौढ़ी में उदयनिधि स्टालिन का विरोध.

क्या है मामला: बता दें कि तमिलनाडु के डीएमके सरकार में खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर कुछ टिप्पणियां की थी. उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म में सामाजिक असमानता और भेदभाव है. जिस तरह डेंगू मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उसे खत्म किया जाना चाहिए उसी तरह सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए.

मसौढ़ी में उदयनिधि स्टालिन का विरोध.

देश भर में विवादः उदय निधि स्टालिन के इस बयान को लेकर देश भर में विवाद छिड़ गया. कई धार्मिक संगठनों ने इस टिप्पणी को लेकर विरोध जताया है. विवाद बढ़ जाने पर उदय निधि स्टालिन ने कहा कि वो हिंदू धर्म के विरुद्ध में नहीं हैं, बल्कि सनातन प्रथाओं के खिलाफ हैं, जिससे जातिगत भेदभाव को बढ़ावा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details