बिहार

bihar

पटना: दो कारों की टक्कर में गयी 2 लोगों की जान, 4 घायल

By

Published : Apr 20, 2021, 4:28 PM IST

पटना सिटी के दनियावां एनएच-78 पर बिगहा गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य चार घायल हो गए. घायलों का इलाज एक नर्सिग होम चल रहा है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

पटना:राजधानी पटना के दनियावां एनएच-78 पर बिगहा गांव के पास दो कारें आमने-सामने टकरा गयीं. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए. घायलों का इलाज एक नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:कटिहार: सड़क हादसे में 1 की मौत, 2 घायल

तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
बताया जाता है कि दोनों कारों की गति काफी तेज थी. इसके चलते दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:पटना: सड़क हादसे में एक महिला की मौत, 3 घायल

घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि फुलबारी के इसोपुर निवासी मोहमद नईम उर्फ बल्ला, पुत्र नूर हसन, पत्नी शबनम खातून समेत दो लोग गोड्डा जिले के परसिया गांव जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details