बिहार

bihar

Patna News: ग्राहक बन के ज्वेलरी की दुकान में आए और लाखों का आभूषण लेकर फरार

By

Published : Mar 16, 2023, 8:43 AM IST

राजधानी पटना में स्वर्ण व्यवसायी से जालसाजी (Fraud With Gold Dealer in Patna) का मामला सामने आया है. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के जय श्री ज्वेलर्स में घुसे दो ग्राहकों ने लॉकेट बनवाने के बहाने लाखों रुपए के गहने पर हाथ कर लिया है.आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में स्वर्ण व्यवसायी से लूट
पटना में स्वर्ण व्यवसायी से लूट

पटना:राजधानी पटना में स्वर्ण व्यवसायी (Gold Dealer in Patna) से ज्वेलरी लेकर भागने का मामला सामने आया है. जालसाजो ने वारदात को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थितजय श्री ज्वेलर्सके यहां अंजाम दिया है. ज्वेलरी शॉप में दो जालसाज ग्राहक बनकर आए और गहने देखने लगें. जिसके बाद दोनों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक अशेक कुमार से कुछ भारी गहने दिखाने की बात की. दुकान के मालिक लाल रंग के भेलवेट के कपड़े पर कई गहने रख कर दिखाने लगे. उन्होंने वहां टॉप्स, लॉकेट, बाली और मंगलसूत्र ये सभी सामने कपड़ें पर रख दिया. शातिर जालसाज ने मौका पाकर कपड़े को उठाया और उसकी पोटली बनाकर भाग निकले.

पढ़ें-प्रेमिका का घर बनवाने के लिए अपने पूर्व सेठ से लूट लिये थे 16 लाख 50 हजार रुपए


क्या कहते हैं स्वर्ण व्यवसायी: दुकान के मालिक अशोक बताते हैं कि उन्होंने दुकान में घुसे ग्राहकों को आभूषण से भरी पोटली लेकर भागता देखा तो उन्होंने उनका पीछा भी किया लेकिन दोनों युवकों ने दुकान से कुछ ही दूरी पर अपनी बाइक खड़ी की थी. घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने अपनी बाइक स्टार्ट की और तीन से चार लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण लेकर भाग निकले. वहीं इस पूरी घटना से आहत ज्वेलरी शॉप ओनर अशोक की पत्नी बताती है कि पटना में बढ़ते अपराध को लेकर सभीव्यवसाई खौफ में हैं.पौश इलाकों में रहने के बाद भी व्यवसाई वर्गअपनी जान की सुरक्षा को लेकर डरे रहते हैं.

"दुकान में घुसे ग्राहकों को आभूषण से भरी पोटली लेकर भागता देखा तो उनका पीछा भी किया लेकिन दोनों युवकों ने दुकान से कुछ ही दूरी पर अपनी बाइक खड़ी की थी. घटना को अंजाम देने के बाद युवकों ने अपनी बाइक स्टार्ट की और तीन से चार लाख रुपये के स्वर्ण आभूषण लेकर भाग निकले."-अशोक,ज्वेलरी शॉप ऑनर


"पटना में बढ़ते अपराध को लेकर सभीव्यवसाई खौफ में हैं.पौश इलाकों में रहने के बाद भी व्यवसाई वर्गअपनी जान की सुरक्षा को लेकर डरे रहते हैं."-रंजीता, अशोक की पत्नी


कैमरों की हो रही है चेकिंग:वहीं मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर शास्त्री नगर थानेदार रामाशंकर सिंह ने पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच शुरू की. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों ही जालसाजी की खोजबीन और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल जा रहा है. इन दोनों जालसाजों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details