बिहार

bihar

पटना के सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी, हथियार के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 5:33 PM IST

पटना के सैदपुर हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी कर दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले दो छात्र गुटों में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक छात्र के पैर में गोली लग गई थी.

सैदपुर हॉस्टल
सैदपुर हॉस्टल

पटना :खाजेकलां व बहादुरपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए सैदपुर हॉस्टल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व एक देसी कट्टा समेत कारतूस बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ बाहरी अपराधी छात्रावास में आए हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात सैदपुर हॉस्टल में दबिश दी और दो लोगों को हथियार व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- हत्या की नीयत से सैदपुर हॉस्टल में घुसे दो युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार छात्रों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है. बता दें कि 15 दिन पहले ही दो गुटों में भिड़ंत के दौरान छात्रावास के एक छात्र को पैर में गोली लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details