बिहार

bihar

PMCH में कोरोना मरीजों के लिए आज से शुरू हुआ प्लाज्मा थेरेपी से इलाज

By

Published : Aug 26, 2020, 6:49 PM IST

पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय ने कहा कि पीएमसीएच में आने वाले दिनों में जल्द ही प्लाज्मा एक्सट्रैक्शन के लिए मशीन का इंस्टॉलेशन हो जाएगा.

patna
patna

पटनाःराजधानी के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में बुधवार से प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. 108 बेड के बने कोविड-19 केयर सेंटर में अब जरूरतमंद कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से उपचार होगा. पीएमसीएच के कोविड-19 केयर सेंटर के प्रभारी चिकित्सक सह उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि 3 मरीजों का चयन किया गया है.

नहीं है प्लाज्मा एक्सट्रैक्शन मशीन
पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देशानुसार बुधवार से अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू हो रही है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा थेरेपी के लिए आईजीआईएमएस से कोऑर्डिनेट किया जा रहा है क्योंकि अभी पीएमसीएच के ब्लड बैंक में प्लाज्मा एक्सट्रैक्शन की मशीन नहीं है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना मरीजों का इलाज
डॉ. अरुण अजय ने कहा कि अस्पताल में आने वाले दिनों में जल्द ही प्लाज्मा एक्सट्रैक्शन के लिए मशीन का इंस्टॉलेशन हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आईजीआईएमएस में अभी 3 ब्लड ग्रुप A+, B+ और AB+ के प्लाज्मा मौजूद है. पीएमसीएच में इस ब्लड ग्रुप के गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा.

पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. अरुण अजय

जिला प्रशासन वहन कर रहा है प्लाज्मा का चार्ज
पीएमसीएच के उपाधीक्षक ने बताया कि पेशेंट का प्लाज्मा ट्रीटमेंट निशुल्क किया जा रहा है और आईजीआईएमएस से प्लाज्मा का जो भी चार्ज है वह जिला प्रशासन वहन कर रहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच से कहीं अन्य जगह रेफर न करना पड़े इसी उद्देश्य से प्लाज्मा थेरेपी ट्रीटमेंट शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details