बिहार

bihar

Patna Crime News: रिटायर्ड ADM के घर से लाखों की चोरी, शादी में शामिल होने नोएडा गया था परिवार

By

Published : Dec 13, 2021, 7:48 PM IST

बिहार के पटना में चोरों (Theft In Patna) ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रहने वाले रिटायर्ड एडीएम शादी समारोह में शामिल होने नोएडा गए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर से लाखों की चोरी की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

Theft In Patna
Theft In Patna

पटना:राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी (Theft in Magistrate Colony Patna) में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. राजकिशोर प्रसाद (Theft From Retired ADM House) के घर पर भीषण चोरी की गई है. लाखों की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है. राजकिशोर प्रसाद रिटायर्ड एडीएम हैं. उनके बेटे सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं.

यह भी पढ़ें- दानापुर में खनन विभाग पदाधिकारी के भाई के घर लाखों की चोरी

बताया जा रहा है कि, एडीएम अपने बेटे के घर दिल्ली एक शादी समारोह में गए थे. इसी बीच उनके मकान में रहने वाले किरायेदार भी एक शादी समारोह में गए थे. सोमवार को जब उनके किरायेदार शादी से लौटे तब जाकर इस चोरी की घटना की जानकारी राजकिशोर को मिली. घटना की जानकारी मिलते ही रिटायर्ड एडीएम ने इस पूरे मामले की जानकारी राजीवनगर थाने को दी है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर दो गुटों में झड़प, कई गाड़ियों के टूटे शीशे

रिटायर्ड एडीएम राजकिशोर घर को बंद कर शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली गए थे. इस दौरान उनके घर में घुसे चोरों ने 12 लाख रुपए से अधिक मूल्य के पुराने सोने के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. वहीं घर में रखे 2 लाख रुपये कैश लेकर भी चोर भाग निकले. रिटायर्ड एडीएम राजकिशोर के मकान में रह रहे एक किराएदार जो अपने एक रिश्तेदार की शादी में गए थे, वह सोमवार की सुबह लौटे. उन्होंने रिटायर्ड एडीएम के फ्लैट का दरवाजा खुला पाया. उन्होंने आनन-फानन में इस पूरे मामले की जानकारी नोएडा गए रिटायर्ड एडीएम को दी.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में कोर्ट परिसर में पेड़ पर चढ़ी युवती, 2 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. राजीव नगर थाना प्रभारी ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत करने की बात कही है. वहीं, राजकिशोर के बेटे ने बताया कि पिता के घर के सामने एक कॉम्पलेक्स है. उसी कॉम्पलेक्स में लगे एक दुकान की सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिख रहा है कि शाम के समय एक स्कूटी पर सवार तीन युवक उनके घर की रेकी कर रहे थे. उसी सीसीटीवी कैमरे में रात 3:50 को कुछ युवक उनके घर की दीवार फांद कर भीतर प्रवेश करते भी नजर आ रहे हैं. तमाम साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details