बिहार

bihar

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में बंद आतंकियों की आज NIA कोर्ट में होगी पेशी

By

Published : Aug 6, 2021, 11:17 AM IST

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आतंकियों की आज एनआईए की विशेष अदालत में पेशी होगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

पटना:दरभंगा पार्सल ब्लास्ट (Darbhanga Parcel Blast) मामले में मास्टरमाइंड हाजी सलीम उर्फ मोहम्मद सलीम सहित चारों आतंकी पटना (Patna) के बेउर जेल में बंद हैं. जिन्हें आज बेउर जेल प्रशासन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए एनआईए (NIA) के स्पेशल कोर्ट (Special Court) में पेश किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:Darbhanga Parcel Blast: NIA की 7 सदस्यीय टीम पहुंची दरभंगा, दर्ज हो रहे गवाहों के बयान

दरभंगा ब्लास्ट मामले में एनआईए इमरान, नासिर और कफिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. वहीं इस ब्लास्ट के मास्टरमाइंड मोहम्मद सलीम की तबीयत खराब होने की वजह से बेउर जेल के स्पेशल अस्पताल वार्ड में भर्ती है. हाजी सलीम की तबीयत खराब होने की वजह से एनआईए ने अदालत से आग्रह कर बेउर जेल में ही उससे पूछताछ कर चुकी है.

एनआईए के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार चारों आतंकियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है और एनआईए को पूछताछ के दौरान अहम जानकारी भी प्राप्त हुई है. विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एनआईए एक बार फिर से चारों आतंकियों से पूछताछ के लिए न्यायालय के समक्ष रिमांड की डिमांड कर सकती है.

न्यायालय के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारों आतंकियों की पेशी करवाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की वह सभी न्यायिक हिरासत में रहेंगे या एनआईए फिर से उन्हें रिमांड पर लेने की अर्जी लेता है या नहीं. एनआईए की विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक की पूछताछ के दौरान मिले सभी साक्ष्य को एनआईए ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है.

बता दें कि बीते 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन से आए एक पार्सल में अचानक विस्फोट हो गया था. यह पार्सल 15 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए बुक कराया गया था. कुलियों के द्वारा इसे ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 2 से इस पार्सल को ट्रेन से उतारे जाने और फिर ओवर ब्रिज के रास्ते प्लेटफार्म नंबर 1 पर लाने के बाद इसमें ब्लास्ट हो गया था. इस मामले में एनआईए ने चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें::दरभंगा ब्लास्ट: झारखंड के चतरा से भी जुड़े तार, सुरक्षा एजेंसियों को है इसकी तलाश

ये भी पढ़ें: Darbhanga Blast: इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रहा है दरभंगा, ब्लास्ट से उठ रहे कई सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details