बिहार

bihar

'BJP नेता के रिश्तेदार के पास से 108 कार्टन शराब बरामद', तेजस्वी का दावा

By

Published : Dec 17, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:05 AM IST

तेजस्वी यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के समधी के घर से 108 कार्टन शराब बरामद (Liquor seized from Vijay Sinha relative house) हुई है. यह मुझे सदन में जानकारी मिली है. अब इसमें सच्चाई क्या है इसकी जांच चल रही है. अगर यह सच है तो बहुत ही गंभीर मामला है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना:बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar) के बेटे के रिश्तेदार के घर से 1100 से अधिक शराब की बोतलों वाले 108 कार्टून जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा- जब मैं विधानसभा में था तो मुझे बताया गया कि विजय सिन्हा के बेटे के ससुर के घर से 1100 से अधिक बोतलों वाली 108 कार्टून शराब जब्त की गई है. मामले की जांच होनी चाहिए और अधिकारियों को सच्चाई सामने आनी चाहिए. अगर यह सच है तो बेहद गंभीर मामला है.

ये भी पढ़ें: छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 71 लोगों की मौत, मची है चीख पुकार

बीजेपी नेता के रिश्तेदार के पास से शराब बरामद: तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, भाजपा नेता शराब पर हो-हल्ला कर रहे हैं और सभी जानते हैं कि शराब की तस्करी या तो हरियाणा या उत्तर प्रदेश से की जाती है, जहां भाजपा सत्ता में है. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान का भी बचाव किया कि 'जो शराब पीएगा मरेगा'.

''हर माता-पिता जागरूक हैं और अपने बच्चों को शराब या नशीली दवाओं के सेवन से बचने की चेतावनी देते हैं. हमारे मुख्यमंत्री जानते हैं कि बिहार के लोग शराब पीने से बचते हैं. यह बुरी बात है. इसमें उनका बयान क्या गलत है.'' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्वी क्षेत्र की स्थिति और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बुलाई गई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ कोलकाता पहुंचे हैं. बैठक में प्रत्येक पूर्वी राज्य के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है, लेकिन नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री को भेजा है. आज विधानसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोलने के बाद तेजस्वी यादव रवाना हुए..

यूपी और हरियाणा से आ रही शराबःतेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जो शराब मिल रही हैं, वह ज्यादातर उत्तर प्रदेश और हरियाणा से ही सप्लाई होती है. इन राज्यों में बीजेपी की सरकार है. उस पर वह लोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. तेजस्वी प्रसाद यादव ने जानकारी दी कि मैं कोलकाता जा रहा हूं. वित्त मंत्री भी हमारे साथ जा रहे हैं. ईस्ट जोन के सभी सीएम की मीटिंग भारत सरकार के द्वारा बुलाई गई है. ईस्ट के राज्यों से जुड़े हुए जो मसले हैं, उन मामलों में कुछ उलझन में है. उन तमाम विषयों पर चर्चा होगी. हमलोग भी अपनी बातों को रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः 'नीरो जैसा हाल नीतीश कुमार का है.. बिहार में मौत पसरा है और मुख्यमंत्री अहंकार में डूबे हैं'- अश्विनी चौबे

Last Updated : Dec 17, 2022, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details