बिहार

bihar

हाथ जोड़कर बोले तेजस्वी- एक माह में नहीं रुका अपराध तो करेंगे राष्ट्रपति भवन मार्च

By

Published : Jan 17, 2021, 2:28 PM IST

बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्षी नेता तेवर में हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर एक महीने में अपराध पर लगाम नहीं लगा तो विधायकों के साथ राष्ट्रपति मार्च करेंगे और राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे.

तेजस्वी
तेजस्वी यादव रूपेश के परिजन से मिलने निकले

पटना:प्रदेश में हुए हालिया आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है. कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष सीएम नीतीश कुमार को घेरने से नहीं चूक रहे हैं. सूबे में आपराधिक घटनाओं के रोकथाम को लेकर अब तेजस्वी यादव ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम दे दिया है.

यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी ने ठुकराया BJP का ऑफर, 4 साल के लिए नहीं फुल टर्म के लिए कुर्सी की है चाहत

राष्ट्रपति से सरकार भंग करने की मांग करेंगे- तेजस्वी यादव
सूबे में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव ने आज घोषणा की है कि अगर एक महीने के अंदर सूबे में कानून का राज अगर कायम नहीं होता है तो वह महागठबंधन के सभी विधायकों और विधान पार्षदों के साथ राष्ट्रपति भवन कूच कर जाएंगे. और राष्ट्रपति से बिहार में कानून-व्यवस्था को ठप पड़ जाने को लेकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेंगे.

देखें रिपोर्ट

रूपेश के परिजनों से मिलने छपरा निकले तेजस्वी
उन्होंने कहा कि इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह हत्या मामले में 100 घंटे से अधिक समय गुजर चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. तो वहीं, अपराधी लगातार घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. वह आज रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने पटना से छपरा जाएंगे.

यह भी पढ़ें:'बिहार में अपराध' के सवाल पर भड़के DGP, कहा- मेरे कार्यकाल में नहीं, 2019 में हुए ज्यादा अपराध

'हमें पता है कि नीतीश कुमार कमजोर मुख्यमंत्री हैं. फिर भी वह उनसे हम अनुरोध करते हैं कि बिहार में जिस तरह से अपराधी बिहार की आम जनता को कीड़े मकोड़े जैसे काटा जा रहा है. वैसे लोगों को बलि न चढ़ाएं . बिहार में क्राइम को आप कंट्रोल करिए. क्योंकि जवाबदेही आपकी है. आप अपने जवाबदेही से भाग नहीं सकते है'.-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वहीं, बढ़ते अपराध को लेकर डीजीपी के दिए बयान पर आरजेडी नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तो सरकार की तरह बिहार के डीजीपी भी अपने कर्तव्यों से भाग रहे हैं. वह अब गिनती गिनवा रहे हैं. वे कह रहें कि हमारे रीजन मे अपराध नहीं बढ़ें हैं. तेजस्वी ने कहा कि जब डीजीपी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. तब हम सब समझते सकते हैं कि प्रेदश किस परिस्थिति से गुजर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details