बिहार

bihar

Bihar Shikshak Niyojan: सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली पर मुहर, शिक्षक संघ में खुशी

By

Published : Apr 10, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 6:12 PM IST

बिहार में सातवें चरण में शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत अब बहुत जल्द शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नई नियमावली जारी होने से शिक्षक संघ में खुशी का माहौल है. शिक्षक संघ ने इसके लिए सरकार के प्रति आभार जताया है. कहा कि इसके लिए शिक्षक अभ्यर्थी वर्षों से इंतजार कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर

पटनाः बिहार सरकार के कैबिनेट ने सातवें चरण की शिक्षक बहालीको लेकर बड़ा फैसला लिया है. नीतीश की मंत्रीमंडल ने नई शिक्षक नियमावली को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है. नई नियमावली आने से सातवें चरण में शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षक बहाली नियमावली 2023 पर मुहर लगने से शिक्षक संघ ने भी सरकार के प्रति आभार जताया है. बता दें कि सातवें चरण में शिक्षक बहाली में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.

यह भी पढ़ेंःBihar Shikshak Niyojan : नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनाने की मांग पूरी, नई नियमावली के तहत आयोग करेगा बहाली

"इस नियमावली आने के बाद वर्षों के लटकी बहाली जल्द होगी. शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन का यह परिणाम है. अब जरूरत है कि सरकार एक भी पल गंवाए बिना शिक्षकों की मांग को पूरा करने का काम करे. प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों की जल्द बहाली की जाए. सरकार धांधली पर रोक लगाते हुए पारदर्शी तरीके से शिक्षकों की बहाली करे."-अमित विक्रम, प्रदेश अध्यक्ष, टीईटी शिक्षक संघ

सरकार के प्रति आभारः शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली जारी होने के बाद टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के प्रति आभार जताया है. कहा कि यह शिक्षक अभ्यर्थियों के आंदोलन का परिणाम हैं. बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के प्रमुख सौरभ ने भी सरकार के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार अब बहाली को लेकर जल्द विज्ञापन जारी करें साथ ही शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर भी प्रक्रिया शुरू करे.

"बिहार सरकार ने नई नियमावली को मंजूरी दे दी है. अब जल्द से जल्द सातवें चरण की शिक्षक बहाली करे. नई नियमावली से उन शिक्षकों को राहत मिलेगी जो दो साल से बहाली का इंतजार कर रहे हैं. सरकार से अपील है कि सातवें चरण का विज्ञयापन जारी करे. सरकार से निवेदन है कि जो ट्रांसफर की प्रक्रिया लंबे समय से लटकी है, उसे पूरा करने का काम करे, जिससे शिक्षकों को राहत मिल सके."-सौरभ कुमार, प्रमुख, बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन

वर्षों से था इंतजारःसंघर्षशील शिक्षक संघ के मुख्य प्रवक्ता ने सरकार को नई नियमावली जारी करने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि शिक्षक इसके लिए वर्षों से इंतजार कर रहे थे. शिक्षक अभ्यर्थी अभिषेक झा ने कहा कि नई नियमावली आने से शिक्षक बहाली प्रक्रिया में तेजी आएगी. बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने नई नियमावली का स्वागत किया. कहा कि यह उन शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है, जो वर्षों से इस बहाली की मांग कर रहे थे.

"जिस नियमावली का इंतजार शिक्षक अभ्यर्थी वर्षों से कर रहे थे, वह जारी हो गया है. कैबिनेट ने इसपर मुहर लगा दी है. अब लोगों को इंतजार है कि इस नियमावली में शिक्षकों के लिए क्या है. नियमावली को पास करने के लिए सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी को धन्यवाद देते हैं. यह नियमावली शिक्षकों के हित में होगी."-राहुल कुमार, मुख्य प्रवक्ता, संघर्षशील शिक्षकसंघ

Last Updated : Apr 10, 2023, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details