बिहार

bihar

Lathicharge In Buxar: सुशील मोदी ने कहा- 'राज्य सरकार मुआवजे दर तय करे, केंद्र देगी राशि'

By

Published : Jan 13, 2023, 9:41 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Buxar news बिहार के बक्सर में किसानों पर लाठी चार्ज मामले में राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने सरकार की खामिया निकाली. कहा कि सरकार पीड़ितों के लिए मुआवजे का दर घोषित नहीं कर रही है. दर घोषित होगा तभी तो केंद्र सरकार मुआवजा देगी. पिटाई करने वाले पुलिस पर FIR दर्ज किया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

पटनाः बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बक्सर में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा है कि मैं बक्सर जा रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी किसान के आंदोलन के साथ है. लेकिन जो हालात वहां पर बने हैं, वह बहुत खराब है. जिन अधिकारियों ने किसानों पर लाठीचार्ज करवाया है, हम मांग करते हैं कि उन पर कार्रवाई हो. बिहार सरकार इस ओर पहल करें.

यह भी पढ़ेंःLand for job scam : केन्द्र ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए CBI को दी मंजूरी

"बक्सर में किसानों की हुई पिटाई मामले में कार्रवाई की जाए. प्रोजेक्ट में जमीन देने वाले किसानों के मुआवजा दिया जाए. मुआवजा केंद्र सरकार को देना है लेकिन जमीन अधिग्रहण का काम राज्य सरकार की है. इसलिए मुआवजा दर भी उन्हें ही तय करना है ताकि केद्र सरकार समय से भुगतान कर पाएगा."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

केंद्र सरकार देगी मुआवजाःसुशील मोदी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के पैसे का मामला है तो केंद्र सरकार मुआवजा की राशि देने कि लिए तैयार है. राज्य सरकार को चाहिए कि जिन किसानों की भूमि उस प्रोजेक्ट में गया है. उसका मुआवजा होता तय कर दें. उन्होंने आग्रह किया कि 2013-14 में जो किसान की मुआवजा देने की राशि थी अब उसे बढ़ा दिया जाए. वर्ष 2022 आ गया है और कहीं न कहीं किसानों को ज्यादा मुआवजा मिलना चाहिए. बिहार सरकार मुआवजा तय कर केंद्र को भेजे और जल्द ही केंद्र सरकार उसकी भुगतान करेगी.

लंबे समय से चल रहा है आंदोलन : बक्सर जिले के चौसा में एसजेवीएन की ओर से पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया था. पिछले कई माह से किसान मुआवजा के लिए आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार की देर रात पुलिस ने ग्रामीणों के घर में घुसकर महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के साथ मारपीट की थी. इस दौरान लाठी चार्ज भी किया था. जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में बिहार की राजनीतिक माहौल गरम हो गया है.

शिक्षा मंत्री को कॉलेज में प्रवेश नहीं करने देः शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर कहा कि हम तो युवाओं से अपील करते हैं कि शिक्षा मंत्री को कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दे. जहां भी वह कॉलेज में व विद्यालय में जा रहे हैं, उन्हें काला झंडा दिखाया जाए. क्योंकि रामचरितमानस को लेकर जो बयान उन्होंने दिया है को पूरी तरह से गलत है. सनातन धर्म को लेकर उन्होंने बहुत बड़ी बात कह दी है. इसलिए उन्हें 1 मिनट भी अपने पद पर रहने का औचित्य नहीं है. मुख्यमंत्री जी से भी मांग करेंगे कि उन्हें जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details