बिहार

bihar

Bihar politics: सुधाकर ने शो कॉज के जवाब में पार्टी पर ही खड़े किये सवाल, तेजस्वी ने साधी चुप्पी

By

Published : Feb 3, 2023, 1:45 AM IST

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) ने पार्टी की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है. नोटिस में सुधाकर सिंह ने पार्टी की ए टू जेड नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केवल उन्हीं को नोटिस जारी करना न्याय संगत नहीं है. सुधाकर के जवाब पर डिप्टी सीएम ने क्या कहा, पढ़िये.

सुधाकर को नोटिस.
सुधाकर को नोटिस.

तेजस्वी यादव.

पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी के आरोप में जारी शो कॉज नोटिस का जवाब पार्टी को भेज दिया है. पांच पन्नों में दिये जवाब में उन्होंने पार्टी पर ही कई सवाल खड़े कर दिया. सुधाकर सिंह ने अपने जवाब में स्पष्ट रूप से लिखा है कि उनके ऊपर जारी किया गया शो कॉज नोटिस पार्टी की ए टू जेड नीति के अनुरूप नहीं है. इस तरह से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा करने से राजद में अंदुरुनी राजनीति तेज हो गयी.

इसे भी पढ़ेंःBihar Politics: A TO Z नहीं MY की पार्टी है RJD, सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को लेकर BJP ने पूछा बड़ा सवाल

अनुशासन समिति का मामलाः सुधाकर सिंह द्वारा दिए गए जवाब पर जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमने जवाब नहीं देखा है. उन्हें पार्टी ने नोटिस जारी किया था तो इसका जवाब पार्टी ही देगी. वहीं, राजद के प्रधान महासचिव और भूमि और राजस्व सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता का कहना था कि पार्टी के अंदर इस पर विमर्श होगा. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. यह सब्जेक्ट बाहर डिस्कशन का नहीं होना चाहिए. यह पार्टी के अंदर का मामला है. आलोक कुमार मेहता का यह भी कहना था कि जहां से उनको शो कॉज नोटिस जारी किया गया था, उनके बीच विमर्श होगा. उसके बाद उस पर निर्णय लिया जाएगा. आलोक कुमार मेहता का यह भी कहना था कि इस मुद्दे पर जवाब देने के लिए वह कंपीटेंट पर्सन नहीं हैं.

तेजस्वी यादव.
पार्टी नेतृत्व से मीडिया पूछे सवालः इस मामले पर जब सुधाकर सिंह से Etv bharat ने टेलीफोन पर बात की तो उनका कहना था कि उन्होंने अपना जवाब पार्टी नेतृत्व के सामने रख दिया है. अब पार्टी को निर्णय लेना है. मीडिया अब पार्टी नेतृत्व से ही ये बात पूछे. सुधाकर सिंह के द्वारा उठाए गए प्रश्नों के जवाब का उत्तर जानने के लिए जब राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ेंःSudhakar singh replied: 'जब नीतीश कहते हैं कि 2005 के पहले बिहार की हालत खराब थी, तो मुझे बुरा लगता है'

पार्टी की नीति पर सवाल: 18 जनवरी को आरजेडी ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे पूछा गया था कि लगातार पार्टी लाइन से अलग जाकर वो बयान दे रहे हैं, क्यों न कार्रवाई की जाए. पार्टी ने जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त मुकर्रर किया था. जिसके बाद सुधाकर सिंह ने पांच पन्नो में दिये अपने जवाब में कई सवाल भी उठा दिये. सुधाकर सिंह ने अपने जवाब में स्पष्ट रूप से लिखा था कि उनके ऊपर जारी किया गया शो कॉज नोटिस पार्टी की ए टू जेड नीति के अनुरूप नहीं है. दरअसल उनका इशारा शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और दिनारा विधायक विजय मंडल की तरफ था. चन्द्रशेखर की रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी और विजय मंडल द्वारा नीतीश सरकार के अफसरों की कार्यशैली पर सवाल थे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details