बिहार

bihar

पटना पुलिस ने 8 घंटे में रवि अपहरणकांड का किया खुलासा, 10 लाख की मांगी थी फिरौती

By

Published : Jan 15, 2020, 11:21 PM IST

छानबीन में पुलिस को अपहृत बच्चे के पड़ोसी रामनिवास संदिग्ध लगा. पुलिस कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चे को लखीसराय के मकदुमपुर से बरामद कर लिया. इस मामले में कुल 6 लोग शामिल थे.

पटना
पटना

पटना: पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अपहरण कांड का जल्द खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण कांड में अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी थी.

मामला जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर का है. बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय रवि को हथियार के बल पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने रवि के परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगे थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कार्रवाई करते हुए 8 घंटे में 3 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा का बयान

ये भी पढ़ें: पटना से अपहृत छात्र मोतिहारी से बरामद, आठ अपहर्ता गिरफ्तार

'पड़ोसी ने रची थी साजिश'
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बनाई गई. छानबीन में पुलिस को अपहृत बच्चे के पड़ोसी रामनिवास संदिग्ध लगा. पुलिस कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चे कोलखीसराय के मकदुमपुर से बरामद कर लिया. इस मामले में कुल छह लोग शामिल थे. इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और फिरौती में प्रयोग मोबाइल बरामद हुआ है. जल्द बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Intro:14 जनवरी को मोकामा थाना क्षेत्र के घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के 11 वर्षीय रवि को हथियार के बल पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा गया उसके साथ इस मामले में अपहर्ताओं द्वारा अपहृत रवि को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है, दरअसल रवि का अपहरण उसी के गांव के घर के बगल के रहने वाले उसी के पड़ोसी रामनिवास ने कर लिया था...Body:इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मोकामा से अपहृत किये गये बच्चे को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है, गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लो डेड देशी कट्टा और जिस मोबाइल से फिरौती मांगी जा रही थी उस मोबाइल को भी जप्त किया है...

Conclusion:दरअसल रवि का 14 जनवरी को घोसवरी थाना क्षेत्र के कुछ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था पर इस मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी पटना ने सिटी एसपी ईस्ट के नेतृत्व में टीम बनायी और एसएसपी द्वारा बनाई गई टीम ने छह घंटे में ही बच्चे को बरामद कर लिया अपहृत किये गये बच्चे को लक्खीसराय के मकदुमपुर से बरामद किया गया , पुलिस के अनुसार बच्चे को आरोपी रामनिवास ने अपने रिश्तेदार छट्ठु साव के यहां रखा था , मामले में पुलिस ने मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है ,बच्चे को सुबह तक मार देने की योजना थी , ज्ञात हो कि बच्चे के पिता किसान हैं जबकि दादा एफसीआई के पूर्व कर्मचारी रह चुके हैं , पुलिस ने आरोपितों के पास से एक कट्टा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है हालांकि इस मामले में संलिप्त अन्य 3 अपराधी फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से दूर है गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इस मामले में कुल 6 लोगों की संलिप्त लिप्त होने की बातें बताई ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details