बिहार

bihar

Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन, आज भी विपक्ष का जोरदार हंगामा

By

Published : Mar 6, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Mar 6, 2023, 12:34 PM IST

आज बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन है. शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद आज 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू हुई है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होनी है लेकिन तमिलनाडु मामले को लेकर आज भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. हालांकि मामले की जांच के लिए बिहार से 4 सदस्यीय टीम तमिलनाडु दौरे पर है. इसके बावजूद बीजेपी सरकार पर हमलावर है.

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन

पटना:बिहार विधानसभा (Budget Session of Bihar Assembly) में आज पहली पाली में प्रश्नकाल हो रहा है. जहां कई विभागों के प्रश्नों का उत्तर सरकार की ओर से दिया जा रहा है. आज वित्तीय वर्ष 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा. इससे संबंधित विनियोग विधेयक भी सदन में पेश होगा. हालांकि कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई के मामले को लेकर आज भी विपक्ष मुखर है. वहीं नौकरी और रोजगार को लेकर आज बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:Migrant Laborers Attack: प्रवासी मजदूरों पर हमले का वीडियो निकला फेक, बिहार जांच दल की जांच में हुआ साफ

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन:आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री के पास जो विभाग हैं, उनके भी प्रश्नों का उत्तर होगा. आज गृह विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निगरानी विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, वित्त विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उद्योग विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, साइंस टेक्नोलॉजी विभाग और निर्वाचन विभाग के प्रश्न सदन में लाए जाएंगे. इन विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे.

दूसरी पाली में अनुपूरक बजट पर चर्चा:सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्य काल भी होगा, जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को लाएंगे. वहीं ध्यानकर्षण में सरकार की तरफ से सदन में जो प्रश्न सदस्य लाएंगे, उसका विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ में आज वित्तीय वर्ष 2022 -23 के अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर होगा. उससे संबंधित विनियोग विधेयक भी सदन में पेश होंगे.

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई पर बवाल:उधर, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट का मामला आज भी सदन में गूंज सकता है. पिछले 3 दिनों से यह मामला सदन में छाया हुआ है और इस पर खूब सियासत भी हो रही है. विपक्ष की मांग पर सरकार ने एक हाई लेवल टीम तमिलनाडु भी भेजी है. अधिकारियों की टीम की क्या रिपोर्ट आती है, उस पर भी नजर होगी. वैसे रंगों का पर्व होली का असर भी विधानसभा की कार्यवाही में दिखने लगा है. 7 मार्च के बाद होली की लंबी छुट्टी होगी और फिर उसके बाद 13 मार्च से कार्यवाही दोबारा से शुरू होगी.

Last Updated : Mar 6, 2023, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details