बिहार

bihar

PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक से BJP कार्यकर्ता आक्रोशित, विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Jan 11, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 4:33 PM IST

पटना में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान
पटना में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान ()

पटना में बीजेपी का हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign of BJP in Patna) चला. जहां नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (Narendra Modi Security Breach) को लेकर कैंपेन चलाया. पढ़ें पूरी खबर

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (Narendra Modi Security Breach) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal), उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) और मंत्री नितिन नवीन ने पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें:'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक गंभीर मामला, पंजाब सरकार दोषी'

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी दुनिया जान रही है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कैसे हुई. पंजाब के मुख्यमंत्री इसकी रिपोर्ट प्रियंका गांधी को देते हैं, उन्हें देश के संविधान से कोई मतलब नहीं है. राष्ट्रपति, पीएमओ या राज्यपाल क्या होता है, उन्हें पता नहीं है. उनके लिए परिवार वाली पार्टी कांग्रेस ही सब कुछ है.

"ये बहुत बड़ी चूक है और इसकी जिम्मेवारी कांग्रेस सरकार की है. हमलोग इसका विरोध कर आज पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चला रहे हैं. पंजाब में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार 10 मार्च तक की मेहमान है, जनता ने उसे हटाने का मन बना लिया है" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पाकिस्तान के बॉर्डर के पास चूक होना बहुत बड़ा मामला है. कांग्रेस ये नहीं जानती है कि अगर कुछ होता तो देश में क्या होता. उनके नेता जो उलूल-जुलूल बयानबाजी करते हैं, वो गलत है.

"सर्वोच्च न्यायालय ने इसका संज्ञान लिया है. हम उनके आभारी हैं, जो उन्होंने जांच के लिए कमिटी भी गठित की है. जिससे दोषियों की पहचान होगी और पता चलेगा कि क्या कारण था कि पीएम के काफिले के साथ पंजाब के बड़े अधिकारी नहीं थे"- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: पीएम की सुरक्षा में चूक पर ETV BHARAT से बोले संजय जायसवाल- 'कांग्रेस मोदी के खिलाफ कर रही कुत्सित प्रयास'

आपको बताएं कि बुधवार को फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लग गई थी. जिसके बाद पीएम मोदी का काफिले 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. प्रदर्शनकारियों ने उनके रूट को जाम कर दिया था. इसके बाद पीएम की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने मोर्चा संभाल लिया और पीएम की गाड़ी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया. सुरक्षा में चूक होने के बाद पीएम मोदी ने फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया और बठिंडा एयरपोर्ट वापस आ गए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 11, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details