बिहार

bihar

बोले शाहनवाज हुसैन- कुछ औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई 7 मीटर तक बढ़ाने की जरूरत

By

Published : Nov 22, 2021, 7:33 AM IST

बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के उद्देश्य से बैठक हुई. इसमें सड़क के चौड़ीकरन पर जोर दिया गया. शाहनवाज हुसैन के साथ-साथ कई अधिकारी इसमें शामिल थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

पटना: बिहार में किस प्रकार से औद्योगिक विकास हो इसको लेकर मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) लगातार प्रयासरत दिख रहे हैं. विभिन्न संगठनों के साथ बैठक और ग्राउंड जीरो पर जाकर वस्तु स्थिति स्पष्ट करने को लेकर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा है कि कुछ औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई 7 मीटर तक बढ़ाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी पहुंचे उद्योग मंत्री ने बुनकरों के साथ की बैठक, बोले- लौटेगी खादी की चमक

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के अलग अलग जिलों में मौजूद कई औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण की जरुरत है, ताकि भारी वाहनों की भी आवाजाही आसान हो सके. उन्होंने कहा कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से नए उद्योग लगाने की कवायद चल रही है. कुछ औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों की चौड़ाई 7 मीटर तक बढ़ाने की जरूरत है.

बता दें कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के उद्देश्य से उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैनस पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन और परिवहन विभाग के बीच बैठक हुई. बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक लेवल अप बनाने को लेकर विमर्श हुआ. बैठक में सड़कों की चौड़ाई बनाने पर सहमति बनी.

ये भी पढ़ें- बिहार आने वाले उद्योगपतियों की पहली पसंद है वैशाली: शाहनवाज

बैठक में बियाडा के जिन औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के चौड़ीकरण पर चर्चा हुई उनमें वारिसलीगंज चीनी मिल प्रक्षेत्र, बनमनखी चीनी मिल प्रक्षेत्र, लोहट चीनी मिल प्रक्षेत्र, हथुआ चीनी मिल प्रक्षेत्र, सुगौली चीनी मिल प्रक्षेत्र, सकरी चीनी मिल प्रक्षेत्र, गोरौल चीनी मिल प्रक्षेत्र, बेगुसराय ग्रोथ सेंटर, न्यू सीवान चीनी मिल, गुरारू चीनी मिल, गया औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details