बिहार

bihar

पटना के पालीगंज प्रखंड में DM और SSP ने लिया केंद्रों का जायजा

By

Published : Sep 29, 2021, 4:45 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. पटना के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Panchayat Election 2021
Bihar Panchayat Election 2021

पटना: बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण में पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों के 334 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव जारी है. चुनाव के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) बूथों पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पालीगंज प्रखंड (Paliganj Block) में शांतिपूर्ण तरीके पंचायत चुनाव का मतदान चल रहा है.

यह भी पढ़ें-जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार

वहीं पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पालीगंज प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान डीएम और एसएसपी ने केन्द्र पर मतदाताओं से बातचीत भी की और व्यवस्थाओं को लेकर उनसे जानकारी भी ली.

देखें वीडियो

पालीगंज प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भीड़ सुबह से देखने को मिल रही थी. लेकिन दोपहर बाद पुरुष मतदाताओं की भीड़ केंद्रो पर देखने को मिली. जिउतिया पर्व के बावजूद महिलाएं सुबह से ही अपने मत का प्रयोग करने के लिए केंद्र पर पहुंच रहीं थीं. मत का प्रयोग करने आई महिलाओं का साफ तौर पर कहना है कि पहले अपने पंचायत के जनप्रतिनिधि को चुनेंगे उसके बाद ही कोई काम करेंगे.

"महिलाओं के जिउतिया पर्व को देखते हुए सुबह से महिलाएं हर केंद्र पर कतार में लगी दिखी. अब तक पालीगंज प्रखंड में कुल 32% मतदान हो चुका है. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हर केंद्र पर चल रहा है. प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई है. कुछ केंद्रों पर सुबह में ईवीएम की खराबी की सूचना मिली थी लेकिन उसे भी बदल दिया गया है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

हालांकि मतदान के दौरान पालीगंज के 334 मतदान केंद्रों के कई बूथों से ईवीएम की खराबी की खबरें भी सामने आई, जिसके कारण मतदान विलंब से शुरू हुआ. वहीं बायोमैट्रिक सिस्टम होने के कारण भी कई केंद्रों पर वोटिंग में काफी समय लग रहा है. इसके कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं.

पालीगंज के 23 पंचायतों में कुल मतदाताओं की संख्या 193589 है. वहीं पंचायत चुनाव 2021 के पालीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों से कुल 703 पदों के लिए 2388 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार होगा जब पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक हर मतदान केंद्र पर वोटिंग होगी. इससे पूर्व विधानसभा चुनाव हो या अन्य कोई चुनाव 3:00 बजे तक ही वोटिंग का समय हुआ करता था. लेकिन 2021 के पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने समय में भी बदलाव कर दिया है.

वही इस मौके पर पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पालीगंज प्रखंड के कुल 23 पंचायत के 334 केंद्रों पर पंचायत चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है और हर केंद्र पर लोगों की काफी भीड़ भी देखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-EVM खराब होने से कई घंटे बाधित रहा मतदान, जिउतिया व्रती महिलाओं को हुई परेशानी

यह भी पढ़ें-मुंगेर: गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details