बिहार

bihar

Chhath Puja 2023 : 'छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए घाट पर रहेगी सभी सुविधाएं', SDM ने की तैयारियों की समीक्षा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 3:19 PM IST

पटना से सटे मसौढ़ी में छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मणिचक सूर्य मंदिर छठ घाट पर चल रही तैयारियों की मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यहां हर तरह की सुविधा व्रतियों को उपलब्ध कराई जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

छठ घाट का जायजा लेतीं एसडीएम
छठ घाट का जायजा लेतीं एसडीएम

छठ घाट का निरीक्षण करतीं एसडीएम

पटना :बिहार की राजधानी पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गई है. पर्व को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल प्रशासन भी तैयारियों का जायजा लेने और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गया है. ऐसे में बुधवार को मणिचक सूर्य मंदिर छठ घाट पर अनुमंडल प्रशासन ने मंदिर कमेटी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. एसडीएम प्रीति कुमारी ने श्रद्धालुओं और छठव्रतियों के लिए घाटों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की.

घाटों पर भीड़ प्रबंधन होगी प्राथमिकता : एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था और सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी को सजग और तत्पर रहने का एसडीएम ने निर्देश दिया है. इसके अलावा मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट के सभी प्रबंधन कार्यकारी सदस्यों से उन्होंने अपील की है कि 100 की संख्या में वोलंटियर की उपस्थिति रखेंगे.

घाट प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करतीं एसडीएम

"मणिचक छठ घाट के चारों तरफ वॉच टावर, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम इत्यादि सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह घाट प्राथमिकता वाला घाट है. इसलिए इसमें भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष तैयारी की जाएगी."-प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

मणिचक सूर्य मंदिर घाट का एसडीएम ने लिया जायजा : मणिचक सूर्य मंदिर घाट के समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष के साथ-साथ सभी मंदिर के कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. अनुमंडल प्रशासन ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तालाब घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा इस बार मसौढ़ी के सूर्य मंदिर तालाब घाट पर तालाब के चारों कोनों को अलग-अलग नाम से निर्देशित किया जाएगा.

छठ घाट का जायजा लेतीं मसौढ़ी की एसडीएम

घाटों को दिया गया है अलग-अलग नाम : जैसे भगवान सूर्य के नाम पर सूर्य घाट, आदित्य घाट, विष्णु घाट और महादेव घाट का नाम दिया जाएगा. मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट पर प्रबंधकारिणी के सचिव नवल भारती ने कार्यक्रम का संचालन किया. अध्यक्षता नागेंद्रनाथ शर्मा ने किया. वहीं मौके पर एसडीएम, बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, बिजली विभाग के पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और प्रबंधन कार्यकारी के सदस्य शामिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details