बिहार

bihar

CM Samadhan Yatra: आखिरी दौर में समाधान यात्रा, इस दिन पूर्णिया और बेगूसराय आएंगे नीतीश

By

Published : Jan 29, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:45 PM IST

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

बिहार में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आखिरी दौर चल रहा है. इस दौरान सीएम 10 फरवरी को पूर्णिया और 16 फरवरी को बेगूसराय में रहेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस यात्रा के दौरान सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने का काम करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा लगातार जारी है. आखिरी दौरे में सीएम नीतीश कुमार 10 फरवरी को पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां वे विकास कार्यों का जायजा लेंगे. जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान पूर्णिया में गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे. वहीं 16 फरवरी को सीएम की समाधान यात्रा बेगूसराय में होना है.

यह भी पढ़ेंःU19 Womens T20 World Cup: बेटियों ने जीता वर्ल्ड कप, सीएम नीतीश ने दी बधाई

पूर्णिया में मोटर ड्राइविंग स्कूल बनकर तैयारः मुख्यमंत्री पूर्णिया में कई विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ-साथ जीविका दीदी से बात करेंगे. हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पूर्णिया के काझा पंचायत के गणेशपुर गांव भी जाएंगे. सीएम परोरा में वाटर ड्रीपिंग प्रोजेक्ट के साथ-साथ मोटर ड्राइविंग स्कूल का भी जायजा लेंगे. बताते दें कि पूर्णिया में परोरा के पास सरकारी अनुदान से सीमांचल मोटर ड्राइविंग स्कूल बनकर तैयार है.

बेगूसराय में सीएम की समाधान यात्राः 16 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय आ रहे हैं. वे बछवाड़ा प्रखंड नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी करेंगे. साथ ही साथ कई योजनाओं का शिलान्यास के के बाद लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी लेंगे. इसी को देखते हुए बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा सहित वरीय पदाधिकारियों के साथ बछवारा क्षेत्र का भ्रमण किया. जहां उन्होंने आम लोगों से भी समस्याओं की जानकारी ली. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा है कि संभावित यात्रा को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों से मुलाकात के साथ-साथ जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

Last Updated :Jan 30, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details