बिहार

bihar

पटनाः सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए महावीर मंदिर में हो रहा रुद्राभिषेक, नहीं दिख रही पहले जैसी रौनक

By

Published : Jul 9, 2020, 8:15 AM IST

पटना के अधिकतर शिव मंदिर बंद हैं. लेकिन इस साल पटना के हनुमान मंदिर में 15 सौ रुद्राभिषेक पूजा कराने की व्यवस्था की गई है. लेकिन अब नई व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए पूजा होगी.

रुद्राभिषेक
रुद्राभिषेक

पटनाःसावन महीने में शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक पूजा कराने की होड़ लगी रहती थी. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस साल राजधानी पटना के कई शिव मंदिरों को 4 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. यही वजह है कि इस बार के सावन में मंदिरों में रोनक नजर नहीं आ रही है.

प्रशासन और मंदिर प्रबंधन का कहना है कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. जो मंदिर खुले हैं उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए पूजा पाठ का निर्देश दिया गया है.

महावीर मंदिर, पटना

महावीर मंदिर में हो रहा रुद्राभिषेक
अगर बात करें राजधानी पटना के महावीर मंदिर की तो यहां भी रुद्राभिषेक कराने के लिए लोगों की होड़ लगी रहती थी. कई बार ऐसा होता था कि बुकिंग बंद करनी पड़ती थी. लोग इतने अधिक रहते थे कि सुबह से शाम तक पूजा होते रहती थी.

पिछले साल महावीर मंदिर में पहली सोमवारी को करीब 45 रुद्राभिषेक हुए थे. पूरे सावन महीने में 1350 रुद्राभिषेक महावीर मंदिर के परिसर में हुए थे. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महावीर मंदिर शुरू से ही भक्तजन की सुरक्षा के लिए हर व्यवस्था कर रहा है. इस साल भी रुद्राभिषेक पूजन के लिए भी कई अहम बदलाव किए गए हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबढ़ते कोरोना को लेकर पटना में 7 दिनों का लॉक डाउन, नहीं प्रभावित होगी हवाई सेवा

नई व्यवस्था में होगा रुद्राभिषेक
पटना के अधिकतर शिव मंदिर बंद हैं तो इस साल पटना के हनुमान मंदिर में 15 सौ रुद्राभिषेक पूजा कराने की व्यवस्था की गई है. पहले यमजान सहित कुल चार व्यक्ति रुद्राभिषेक में भाग लेते थे. लेकिन अब नई व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए यमजान सहित कुल 2 व्यक्ति ही मंदिर के अंदर जा सकते. साथ ही रुद्राभिषेक के दौरान उचित दूरी बनाए रखना और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

मंदिर में छाया सन्नाटा

संक्रमण के डर से नहीं पहुंच रहे लोग
इतनी व्यवस्था के बाद भी महावीर मंदिर पटना में लोग काफी कम आ रहे हैं. 15 से 17 बुकिंग ही रोजाना हो रही है. लोगों को रुद्राभिषेक करा रहे पंडित ने बताया कि लोग काफी डरे हुए हैं और कुछ लोग जागरूक हैं, जिस वजह से लोग घर पर ही पूजा कर रहे हैं. हमारी भी यही कोशिश है और लोगों से अपील है कि लोग सुरक्षित रह कर पूजा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details