बिहार

bihar

पटना की 'लुटेरी Girlfriend' पार्टियों में पहनती थी छोटे कपड़े, रईस घर के लड़कों को ऐसे फांसती थी अपने हुस्न के जाल में

By

Published : Sep 1, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 9:35 PM IST

सोमवार को पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी को बंधक बनाकर लूटपाट की थी. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Robbing in Love Affairs In Patna
Robbing in Love Affairs In Patna

पटना:सोशल साइट्स( Social Sites ) पर एक दो नहीं, बस नाम डालिए कई अकाउंट मिल जाएंगे. फेसबुक ( Facebook ) हो या इंस्टा ( Instagram ) , हर जगह वो मौजूद है. अंदाज ऐसा कि अच्छे से अच्छे लोग गचा खा जाते हैं. जब तक वे कुछ समझ पाते हैं तब तक तो वो लूट जाते हैं, कुछ ऐसी ही है पटना की 'लुटेरी Girlfriend'.

दरअसल, सोमवार को पटना ( Patna ) के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रेमी को बंधक बना लूटपाट की थी. बताया जाता है कि दो वर्षों से पीड़ित के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने के बाद वो अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दी थी.

ये भी पढ़ें-फेरों से पहले ही टूटा रिश्ता: प्रेमिका की शादी हुई तय तो प्रेमी ने लड़की के ससुर को भेजी 'वो' वाली तस्वीर

पुलिस के अनुसार, वह घूमने के बहाने युवक को गंगा घाट पर ले गई थी. वहां युवती और उसके साथियों ने कार में बिठा कर हथियार के बल पर गहने और मोबाइल फोन लूटने के साथ ही ढाई लाख रुपये भी अन्य खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे. इसके बाद उन लोगों ने धमकी देने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया था.

मंगलवार को पीड़ित सन्नी दीपक उर्फ कबीर ने पीरबहोर थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर बाबी नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने जो बताया, उसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गए.

दरअसल, पुलिसियां जांच में पता चला है कि युवती ने सोशल मीडिया पर कई सारे अकाउंट बना रखे हैं. फेसबुक पर युवती की 12 से अधिक आइडी हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर करीब छह आइडी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया से ही युवती रईस घर के लड़कों को अपने जाल में फंसाती थी. जब शख्स इस शातिर युवती के जाल में फंस जाता तो उसे लूट कर उस आइडी को डिएक्टीवेट कर देती थी और फिर एक नया आइडी बनाकर नए लोगों को फंसाती थी.

ये भी पढ़ें- VIDEO : घर में अकेली थी गर्लफ्रेंड तो मिलने पहुंच गया लड़का, फिर जो हुआ वो सबने देखा, आप भी देखिए

यही नहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का कुछ सालों पहले एक एमएमएस भी वायरल हुआ था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर युवती को ट्रोल किया जा रहा था. लेकिन अचानक से एक अफवाह उड़ी कि युवती ने एमएमएस वायरल होने के बाद सुसाइड कर लिया है.

इसके बाद तो लोगों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का तांता लगा दिया था और इस मामले के बाद अपना नाम बदल कर इस युवती ने सोसाल साइट पर कई आईडी बनाए और इन्हीं आईडी के जरिये पुलिस विभाग के वायरलेस में एसआई पद पर पदस्थापित पुलिस के जवान के बेटे के साथ अपने कुछ पुरुष मित्रों से लूट जैसी घटना को अंजाम दिलवा दिया.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद 5 घंटे तक थाने में बैठी रही दुल्हन, बोली- नहीं जाऊंगी ससुराल... दूल्हे का परिवार है बदमाश

पुलिस के अनुसार, दानापुर निवासी सन्नी दीपक की दो वर्ष पहले पटना सिटी के रानीघाट निवासी युवती बाबी से दोस्ती हुई थी. बाद में दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. कुछ दिनों तक ऐसा ही चलता रहा. बाद में युवती की अन्य युवक से नजदीकी बढ़ी तो उसका साथ छोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार, दो दिन पूर्व युवती ने सन्नी दीपक को बहाने से गांधी मैदान बुलाया था. एक रेस्तरां में दोनों ने खाना खाया था. बाद में युवती पीड़ित को घुमाने के बहाने एनआइटी गंगा घाट पर ले गई. जहां पहले से युवती के चार-पांच साथी मौजूद थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ें- केक लेकर पहुंचा था प्रेमिका का Birthday मनाने, परिवार वालों ने करवा दी शादी

हालांकि अभी तक इस मामले में चारों आरोपित फरार चल रहे हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस मामले के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details