बिहार

bihar

Bihar Politics: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ RJD का मौन जुलूस, बोले श्याम रजक- 'देश में अघोषित आपातकाल'

By

Published : Apr 13, 2023, 2:37 PM IST

राजधानी पटना में आरजेडी नेताओं ने अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आज मौन जुलूस निकाला है. आरजेडी नेताओं का कहना है कि देश में अघोषित अपातकाल जैसा माहौल है. महंगाई चरम पर है लेकिन मोदी सरकार का उस तरफ ध्यान नहीं है. पढे़ं पूरी खबर...

पटना में RJD नेताओं ने निकाला मौन जुलूस
पटना में RJD नेताओं ने निकाला मौन जुलूस

RJD नेताओं ने निकाला मौन जुलूस

पटना:राजधानीपटना के सड़कों पर अघोषित आपातकाल विरोधी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मौन जुलूस (RJD Leaders Took Out Silent Procession) निकाला गया. इस जुलूस में आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित कई नेताओं ने भागीदारी निभाई. नेताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ सड़क पर हमलोग उतरे हैं. इस दौरान सभी नेताओं ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर इनकम टैक्स गोलंबर से निकलकर मौन जुलूस विधान सभा के समक्ष स्थित सप्तमूर्ति तक गया. जहां आरजेडी नेताओं ने भी माल्यार्पण किया. उसके बाद सभी नेताओं ने मोदी सरकार पर तानशाही रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया.

ये भी पढे़ं-Bihar Politics: क्या CM नीतीश को झटका दे सकते हैं जीतनराम मांझी, फिर सताने लगा पाला बदलने का डर!

मौन जुलूस में काली पट्टी बांधकर पहुंचे नेता:आरजेडी राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल है. हमलोग उसका विरोध करने के लिए आज मौन जुलूस निकाले हैं. इसके विरोध में हमलोगों ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर यहां पहुंचे हैं. देश में तानाशाही सरकार के खिलाफ हमलोग का यह विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही सरकार चलाई जा रही है. केंद्र की सरकार मनमानी कर रही है. इस सरकार में विपक्ष के आवाज को दबाया जा रहा है. मीडियाकर्मियों को कहा कि 'आप खुद देखिए मोदी सरकार कैसे विपक्ष के आवाज को दबाने का काम कर रही है.' हम सभी लोग इसका विरोध करते रहेंगे.

जंजीर में जकड़ दिया केंद्र की सरकार ने: आरजेडी प्रदेश सचिव भाई अरुण ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने प्रेस तक की आजादी छीन ली है. सरकार के विरोध में कुछ खबर भी निकालना भी मुमकिन नहीं है. हमारे देश में मोदी विरोधी को जंजीर में जकड़ कर रख लिया गया है. यही कारण है कि हम आज जंजीर हाथ में लगाकर प्रदर्शन कर रहे है. हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा, जबतक कि देश से इस सरकार को हटा नहीं देते हैं. आगे कहा कि गांधी मूर्ति के पास 30 अप्रैल को महाधरना का आयोजन संघर्ष मोर्चा द्वारा किया जाएगा. पूरे राज्य में आरजेडी कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर कर मोदी सरकार का विरोध करेंगे. जनता को इस सरकार के कारनामे को बताने का काम करेंगे.

"देश में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल है. हमलोग उसका विरोध करने के लिए आज मौन जुलूस निकाले हैं. विरोध में हमलोगों ने अपने मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकालकर यहां पहुंचे हैं. देश में तानाशाही सरकार के खिलाफ हमलोग का यह विरोध आगे भी जारी रहेगा". :श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details