बिहार

bihar

आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू, राज्‍यसभा चुनाव के लिए करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

By

Published : May 25, 2022, 12:30 PM IST

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) आज पटना आ रहे हैं. राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उनके साथ दिल्ली से पटना आएंगी. वहीं, आज ही तेजस्वी यादव भी लंदन से बिहार लौट रहे हैं. माना जा रहा है कि आज-कल में लालू राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) के लिए आरजेडी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव

पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) करीब साढ़े तीन महीने के बाद आज बिहार वापस आ रहे हैं. उनके साथ उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) भी पटना आ रहे हैं. 5 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha Elections) के बीच जारी राजनीतिक हलचल और बीजेपी-जेडीयू में छिड़ी जंग के बीच लालू के पटना वापसी के बाद तेजी से सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा की रेस: तेजस्वी बोर्ड मीटिंग में नहीं आए.. जगदानंद बीच में ही छोड़कर निकले, आखिर माजरा क्या है?

फरवरी में पटना आए थे लालू:बता दें कि लालू प्रसाद फरवरी माह में पटना से रांची गए थे. तब बहुचर्चित चारा घाटाला केस के डोरंडा ट्रेजरी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत को 15 फरवरी को फैसला सुनाना था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी आरोपी थे. तब कोर्ट ने फैसले के समय उन्हें कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए लालू प्रसाद सुनवाई से दो दिन पहले ही पटना से रांची पहुंच गए थे. पटना से रांची जाने के पहले 12 फरवरी को लालू प्रसाद ने आरजेडी के सदस्यता अभियान का आगाज किया था. वहीं 13 फरवरी को झारखंड पहुंचने के बाद उन्होंने वहां पर भी पार्टी के सदस्यता अभियान को शुरू किया था.

लालू करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान: आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के आगमन के साथ ही राज्यसभा में जाने वाले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. राज्यसभा में आरजेडी कोटे से दो उम्मीदवार चुने जाएंगे. जानकारों की मानें तो एक सीट पर लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती का जाना तय है लेकिन सबकी निगाहें दूसरे नाम पर टिकी है. इन नामों में बाबा सिद्दीकी और रुस्तम खान शामिल हैं. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि तेजस्वी किसी ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा भेजना चाहते हैं, जो बिहार के रहने वाले हों और पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे हों.

राज्यसभा में आरजेडी के 5 सांसद:बता दें कि अभी राज्यसभा में आरजेडी के कोटे से 5 सांसद हैं. जिनमे प्रेमचंद गुप्ता, अमरेंद्र धारी सिंह, मनोज झा, अहमद अशफाक करीमी और मीसा भारती शामिल हैं. मीसा भारती का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो रहा है. वहीं, प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह का टर्म अप्रैल 2026 में पूरा हो रहा है, जबकि मनोज झा और अहमद अशफाक का टर्म अप्रैल 2024 में पूरा होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details