बिहार

bihar

Bageshwar Baba: 'कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मैं नहीं जानता'.. RJD नेता शिवानंद तिवारी

By

Published : Apr 28, 2023, 8:18 PM IST

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आ रहे हैं. 13-17 मई तक उनका पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम है. उनके बिहार आने से पहले सियासत शुरू हो गई है. एक तरफ आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने उन्हें खुली चुनौती दी है. वहीं आरजेडी ने नेता शिवानंद तिवारी से जब धीरेंद्र शात्री को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उल्टे पत्रकारों से ही पूछा कि ये कौन है. उन्होंने कहा कि वो किसी धीरेंद्र शास्त्री को नहीं जानते हैं.

आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी

आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी

पटना:राजधानी पटना में 13 से 17 मई के बीच धीरेंद्र कृष्ण शात्री का कार्यक्रम होगा. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, उनके इस कार्यक्रम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी से जब लोगों ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा वो किसी धीरेंद्र कृष्ण शात्री (Dhirendra Krishna Shastri) को नहीं जानते हैं. वहीं, राजद नेता ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के पटना आगमन पर खुशी जाहिर की.

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना के नौबतपुर में सजेगा बागेश्वरधाम सरकार का दरबार, 13 मई से होगी शुरूआत

लालू के पटना आने पर खुशी: राजद नेता शिवानंद तिवारी ने लालू यादव के पटना आने पर कहा कि कोई इंसान लंबे अरसे के बाद घर लौटकर आ रहा है. इसी बीच में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. किडनी ट्रांसप्लांट एक कठिन ऑपरेशन होता है. उनकी बेटी ने किडनी डोनेट किया और किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टर ने चेकअप कर ट्रांसप्लांट को सक्सेसफुल बताया, उसके बाद वह घर आ रहे हैं.

"धीरेंद्र शास्त्री कौन हैं. हम बिल्कुल नहीं जानते हैं इन्हें. एक आदमी चाहे की भारत का पूरा का पूरा स्वरूप बदल दें, ये गलत है. भारत में कितनी जातियां हैं. इतने धर्म हैं. अलग-अलग संस्कृति है और इन सबको अगर कोई कहे कि बदल देंगे और एक हिंदू राष्ट्र बना देंगे. तो वह तो पागल ही है. इस तरह का दावा करने वाले लोगों को मानसिक रोग विशेषज्ञ से अपना इलाज करवाना चाहिए."- शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी

बीजेपी वाले क्यों है इतने व्याकुल: बीजेपी नेताओं द्वारा आनंद मोहन की आड़ में 26 अन्य दुर्दांत अपराधियों को छोड़ने के मामले पर आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी वाले इतना क्यों व्याकुल है, हम नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सुना कि वे लोग बोलते हैं कि यह सभी दुर्दांत अपराधी हैं. अरे भाई यह लोग में से ऐसे कितने हैं, जिनके पास जमानत के पैसे जमा करने के लिए भी नहीं हैं. इन सब में एक व्यक्ति ऐसा था जो 93 वर्ष की उम्र में रिहा होने की आस करते-करते मर गया. वह दलित समाज का था, पिछले समाज का था. अब यह लोग इनका भी विरोध कर रहे हैं, तो क्या कहा जाए.

"2012 में सरकार ने जो कानून बनाया था, जिसके आधार पर इनके रिहाई होने पर रोक लगा हुआ था. वह संविधान विरोधी कानून था. गलत कानून था. हमारे संविधान की धारा, अनुच्छेद कह रही है कि सब एक समान है. संविधान की नजर में कानून के नजर में. इसलिए उस कानून को बदल कर इन सभी को रिहा किया गया है और यह संविधान के अनुकूल काम है."- शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details