बिहार

bihar

बिहार विधान परिषद में समितियों का पुनर्गठन, लिस्ट में देखें किसे क्या मिला?

By

Published : Nov 22, 2022, 9:35 PM IST

बिहार विधान परिषद में समितियों का हुआ पुनर्गठन
बिहार विधान परिषद में समितियों का हुआ पुनर्गठन ()

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभापति ने कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया है. नियमावली और विशेषाधिकार कमेटी सभापति ने अपने पास रखा है.

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार विधान परिषद में भी समितियों का पुनर्गठन किया गया है बिहार विधान परिषद ( Bihar Legislative Council ) के सभापति ने कमेटियों का पुनर्गठन कर दिया है. नियमावली और विशेषाधिकार कमेटी सभापति ने अपने पास रखा है.

यह भी पढ़ें-बिहार में पंचायत चुनाव का टलना एनडीए के लिए बनेगा परेशानी का सबब, विधान परिषद में अंकगणित पर पड़ेगा असर

विशेषाधिकार समिति के भी अध्यक्ष होंगे सभापति:स्थाई समिति में नियमावली समिति के अध्यक्ष विधान परिषद के सभापति होंगे. इसके साथ आठ अन्य सदस्य मनोनीत किए गए हैं. विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष भी सभापति ही होंगे. राबड़ी देवी सदस्य होंगी. इस समिति में सात सदस्य जी मनोनीत किए गए हैं. वहीं आचार समिति में राम वचन राय को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उपेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार सिंह, मंगल पांडेय, नीरज कुमार, सच्चिदानंद राय और समीर कुमार सिंह सदस्य मनोनीत किए गए हैं.

  • प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष नवल किशोर यादव होंगे
  • बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण समिति के अध्यक्षकुमुद वर्मा होंगी. जबकि चार अन्य महिला सदस्य इसके मेंबर होंगे
  • अल्पसंख्यक कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सुहैब होंगे.इस समिति में सैयद शाहनवाज हुसैन समेत चार अन्य सदस्य मनोनीत किए गए हैं.
  • सरकारी आश्वासन समिति के अध्यक्ष संजीव श्याम सिंह होंगे
  • आवास समिति का अध्यक्षअशोक कुमार पांडेय को बनाया गया है. शाहनवाज हुसैन इसके सदस्य होंगे.
  • पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को बनाया गया है.
  • पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्षवीरेंद्र नारायण यादव होंगे.
  • पुस्तकालय समिति के अध्यक्षडॉक्टर मदन मोहन झा होंगे.
  • प्रकाशन समिति के अध्यक्ष संजय मयूख होंगे.
  • शून्यकाल समिति का अध्यक्ष मंगल पांडे को बनाया गया है.



अन्य समितियों के अध्यक्ष इस प्रकार से होंगे:

  • आरक्षण क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामबली सिंह
  • निवेदन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल
  • अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष जनक राम
  • जिला पर्षद एवं पंचायती राज समिति के अध्यक्ष राधाचरण साह
  • कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे होंगे
  • वित्तीय प्रबंधन एवं आंतरिक संसाधन समिति के अध्यक्ष ललन कुमार सराफ
  • सामान्य प्रयोजन समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह
  • कारा सुधार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता
  • दिव्यांग जन कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार
  • नगर विकास समिति के अध्यक्ष संजय सिंह
  • आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति के अध्यक्षभीषम सहनी
  • राजभाषा समिति के अध्यक्षअनिल कुमार
  • वृद्ध जन संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल
  • मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह
  • कालाजार एवं अन्य संक्रामक रोग नियंत्रण समिति के अध्यक्षप्रेमचंद्र मिश्रा
  • परिषद पटल पर रखे गए कागजात संबंधित समिति के अध्यक्षअवधेश नारायण सिंह
  • प्रत्यायुक्त विधान समिति के अध्यक्ष मोहम्मद फारूक
  • याचिका समितिके अध्यक्षडॉ संजीव कुमार सिंह और सदस्यों के गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति का अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गुलाम गौस को बनाया गया है.


विधान परिषद की ओर से समितियों के पुनर्गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सभी दलों के नेताओं को समितियों में जगह देने की कोशिश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details