बिहार

bihar

लालू यादव के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ, कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज करने का दिया आदेश

By

Published : Jun 14, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 11:19 AM IST

लालू यादव के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ
लालू यादव के सिंगापुर जाने का रास्ता साफ

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव इलाज कराने सिंगापुर जा सकेंगे (Lalu Yadav will go to Singapore for treatment). आज कोर्ट ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का ऑर्डर दिया है.

पटना/रांची:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) अब सिंगापुर में अपना इलाज करा सकते हैं. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनके पासपोर्ट को रिलीज करने का ऑर्डर दे दिया है. लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी है. कोर्ट के आदेश के बाद लालू अब अपना पासपोर्ट रिन्यूअल करा सकेंगे. साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर भी जा सकेंगे. इससे पहले 10 जून को होने वाली सुनवाई 14 जून तक के लिए टाल दी गयी थी.

ये भी पढ़ें: सिंगापुर जाने के लिए लालू यादव को चाहिए पासपोर्ट, कोर्ट में लगायी अर्जी

सिंगापुर जाना के लिए कोर्ट में आवेदन: दरअसल, लालू यादव ने अपने आवेदन में कहा था कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं. इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है. इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं. इसलिए उनका पासपोर्ट शीघ्र रिलीज किया जाए. आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं. लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इन्सुलिन पर निर्भर है.

"किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है, लेकिन अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है. इस वजह से अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई है ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके. लालू जी का का पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है. जिसको लेकर उन्होंने अदालत में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की है. उसी अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया है"- प्रभात कुमार , लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता

जमानत पर बाहर हैं लालू यादव:आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 14, 2022, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details