बिहार

bihar

पटना में पशुपति पारस ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, शहरबन्नी में चिराग ने लगाई रामविलास की प्रतिमा

By

Published : Oct 8, 2022, 5:50 PM IST

लोजपा के दोनों गुटों ने अपने अपने तरीके से रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि को मनाया. एक तरफ जहां चिराग ने खगड़िया के शहरबन्नी में अपने पिता की आदमकद प्रतिमा स्थापित की तो वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने पटना के पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज दूसरी पुण्यतिथि है. लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों गुटों की ओर से स्वर्गीय रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि आज मनाई गई है. कहीं ना कहीं दोनों गुट यानी कि चाचा भतीजा अपने अपने तरीके से रामविलास पासवान का पुण्यतिथि मना रहे हैं. या यू कहें तो दोनों गुट रामविलास पासवान के जरिए अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'अमित शाह के आगमन से भयभीत होकर JP की पुण्यतिथि मना रहे हैं CM नीतीश'- बोले संजय जायसवाल

शहरबन्नी में चिराग ने स्थापित की रामविलास की प्रतिमा: चाचा-भतीजा दोनों गुट स्वर्गीय रामविलास पासवान को अपना आदर्श मानते हैं. एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) खगड़िया के शहरबन्नी में रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि मनाकर प्रतिमा को स्थापित कर अनावरण किया. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी जिले में स्वर्गीय राम विलास पासवान की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जिसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को हर जिले में जमीन मुहैया करवाने का मांग भी किया है. दरअसल, चिराग पासवान अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान यादव को जनता के बीच रखना चाहते हैं. जिस वजह से उनकी कर्मभूमि वैशाली में 5 जुलाई को हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की थी. अब आज उन्होंने खगड़िया में उनकी प्रतिमा स्थापित की है.


आरएलजेपी ने पटना में की श्रद्धांजलि सभा: दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने भी अपनी पार्टी की ओर से पटना कार्यालय में स्वर्गीय रामविलास पासवान के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागण और सांसद के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक नंदकिशोर यादव. बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.

आपको बता दें कि पुण्यतिथि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के बैनर, होर्डिंग, तोरण द्वार एवं रामविलास पासवान की फोटो लगी गैलेरी से सजाया था. पूरे पटना को झंडे, बैनर, होर्डिंग से पाट दिया गया. कहीं ना कहीं यह कहा जा सकता है कि दोनों गुटों की ओर से स्वर्गीय रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि को लेकर किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा गया है.

''हमारे बड़े भाई देश के बड़े नेता थे. उन्होंने सभी वर्गों के लिए काम किया है. उन्हें सिर्फ पार्टी ही नहीं सभी लोग दिल से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. मेरे बड़े भाई ने 50 वर्ष तक निष्पक्ष और साफ-सुथरी राजनीति की है''- पशुपति पारस, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री

हालांकि इस दौरान चिराग पासवान के द्वारा उनके पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान की मूर्ति स्थापित करने और अलग पुण्यतिथि मनाने पर उन्होंने कहीं ना कहीं चुप्पी साध ली और मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. इधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने स्वर्गीय रामविलास पासवान के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया.

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे मजबूत सिपाही के तौर पर स्वर्गीय राम विलास पासवान थे. उन्होंने गरीब, वंचितों के लिए आवाज उठाने का काम किया है. गरीब कल्याण के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. आज उनकी कमी देश को ही नहीं केंद्रीय मंत्रालय को भी खल रही है.''- संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बिहार

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज ने रामविलास पासवान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि आज उनकी कमी काफी खल रही है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ही नहीं बल्कि पूरा देश आज उन्हें याद कर रहा है. उन्होंने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी लोगों को हक है कि अपने-अपने तरीके से उनकी पुण्यतिथि मनाने का. हालांकि चिराग पासवान और पशुपति पारस अलग-अलग पुण्यतिथि मना रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि आज पुण्यतिथि के अवसर पर किसी तरह की राजनीति करने से सभी लोगों को बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details