बिहार

bihar

पटना के मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरना, बुधवार से आमरण अनशन का ऐलान

By

Published : Mar 8, 2022, 10:57 PM IST

पटना के मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग (Demand of Railway Gate in Masaudhi) को लेकर लोग आक्रोशित हैं. ग्रामाीणों का कहना है कि क्रॉसिंग को बंद कर देने से 113 गांवों के लोगों का आवागमन बंद हो चुका है. लिहाजा यहां समपार फाटक बनाया जाए. अपनी मांगों को लेकर आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन का ऐलान किया है.

मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरना
मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर धरना

पटना:पटना गया रेलखंड(Patna Gaya Railway Line) के मसौढ़ी में नदवां रेलवे स्टेशन(Nadwan Railway Station) के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है. तीसरे और अंतिम दिन भी प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. आंदोलनकारियों ने अब अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार से आमरण अनशन का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें: पटना-गया रेलखंड के नदवां में रेल फाटक बनाने के लिए धरना, लोग बोले- सालों से मिल रहा है सिर्फ आश्वासन

बुधवार से आमरण अनशन: दरअसल समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर नदवां में 3 दिनों से महाधरना चल रहा है. धरना के समर्थन में स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव और विधायक रेखा देवी भी पहुंचे. दोनों नेताओं ने लोकसभा और विधानसभा में उनकी मांग उठाने की बात भी कही थी, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर प्रशासनिक पहल नहीं होने से नाराज सभी आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन करने का ऐलान कर दिया है.

सरकार को चेतावनी:बताया जा रहा है कि कुछ प्रतिनिधियों को पटना डीएम कार्यालय में बातचीत के लिए बुलाया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. वहीं पिछले तीन दिनों से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में वे लोग और उग्र आंदोलन करेंगे. आपको बताएं कि समपार फाटक बनाने की मांग 1996 से हो रही है.

अवैध रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन:पटना गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन से सटे अवैध रेलवे क्रॉसिंग को रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों की मानें तो इस क्रॉसिंग से तकरीबन 113 से अधिक गांव के लोगों का आना जाना रहता है. रेलवे फाटक बंद हो जाने से ना कोई एंबुलेंस जा पा रही है और ना कोई स्कूल के लिए स्कूल बस चल रही है. तकरीबन रेलवे क्रॉसिंग से 8 किलोमीटर दूर तक सैकड़ों गांव हैं. ऐसे में रेलवे फाटक बनाने की मांग को लेकर लोग अब उग्र प्रदर्शन करने को तैयार हैं.

ये भी पढ़ें:VIDEO: दानापुर स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया युवक, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details