बिहार

bihar

PMCH से कैदी हुआ फरार, पुलिस ने पीरबहोर थाने में दर्ज कराया FIR

By

Published : Sep 23, 2022, 6:44 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:06 AM IST

Pmch से कैदी फरार
Pmch से कैदी फरार ()

बेऊर जेल के एक कैदी को पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां पुलिस वाले को चकमा देकर कैदी वहां से फरार हो गया. सिपाहियों ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया है.पढे़ं पूरी खबर..

पटना:राजधानी पटना में पुलिस (Liquor Accused Ran From PMCH) के रहते कैदी पीएमसीएच से फरार हो गया. पीरबहोर थाना क्षेत्र में शराब मामले में गिरफ्तार कैदी ने अपने कमर से बांधे रस्से को खोलकर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने पीरबहोर थाने में कैदी के भागने की सूचना देते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें-शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पीएमसीएच से कैदी फरार:दरअसल, पटना के कंकड़बाग थाने (FIR Against Saurav In Kankarbagh Police Station) में प्राथमिकी दर्ज किये गये शराब मामले के अभियुक्त हिलसा निवासी सौरव को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सौरव को न्यायालय में जज के सामने उपस्थित कराने के बाद बेउर जेल भेज दिया. हालांकि सौरभ को जेल में प्रवेश के समय चिकित्सीय जांच में आंख के नीचे चोट के निशान मिले फिर जेल चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

जेल चिकित्सक ने कैदी को इलाज के लिए भेजा पीएमसीएच: जेल चिकित्सक के आदेश पर पुलिस आरक्षी प्रमोद साह, सुरेंद्र राय और मिथलेश कुमार की देखरेख में बेउर जेल से कैदी सौरव को आंख के नीचे लगे चोट के इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जिसके बाद सारे पुलिसकर्मी कैदी की इलाज के लिए उसके कमर में रस्से बांधकर पर्ची कटवाने चले गये तभी कैदी सौरव ने मौके का फायदा उठाकर वहां से अपने कमर से रस्से को निकालकर भाग निकला.

कैदी के भागने का मामला दर्ज: कैदी को भागने की जानकारी मिलते ही तीनों आरक्षी बेचैन होने लगे. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने सौरव की तलाशी शुरू की. हालांकि काफी खोजबीन के बावजूद भी कैदी सौरव पुलिस के हाथ नहीं लगा. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीरबहोर थाने में कैदी सौरव के भागने की सूचना देकर मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें -शराबबंदी पर बोले मांझी- 'मेरे माता-पिता शराब पीते थे, घर में दारू बेची जाती थी लेकिन मैने छुई तक नहीं'


Last Updated :Sep 23, 2022, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details