बिहार

bihar

Opposition Unity : 'विपक्षी दलों की बैठक से तिलमिला गए प्रधानमंत्री' - शिवानंद तिवारी

By

Published : Jun 28, 2023, 10:56 AM IST

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि विपक्षी एकता की बैठक के बाद वह तिलमिला गए है. यही कारण है कि वह अचानक से यूनिफार्म सिविल कोड की बात करने लगे हैं. बैठक ने उन्हें हिला दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार में सियासी बयानबाजियों को दौर हमेशा जारी रहता है, चाहे मुद्दा कुछ भी क्यों न हो. अब आरजेडी ने पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर कटाक्ष किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारीने कहा है कि अभी विपक्षी दलों का गठबंधन हुआ नहीं है और पीएम मोदी तिलमिला गए हैं. 23 जून को पटना में हुई बैठक में सिर्फ तय हुआ है कि हम लोग गठबंधन करेंगे और इसी खबर से प्रधानमंत्री घबराए हुए हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: 'वाचाल पीएम का मौन अखरता है..' ऐसा क्यों बोले RJD नेता शिवानंद तिवारी

'अचानक पीएम को यूनिफाॅर्म सिविल कोड की आई याद' : शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज अचानक प्रधानमंत्री को यूनिफाॅर्म सिविल कोड का ध्यान आ गया. कह रहे हैं कि जनता को बतायेंगे कि एक देश में दो कानून नहीं चलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री से देश की जनता जानना चाहती है कि आज अचानक आपको यूनिफाॅर्म सिविल कोड कैसे याद आ गया. जबकि आप ही की सरकार द्वारा गठित न्याय आयोग ने 2016 में इस पर लोगों की राय मांगी थी.

"अभी विपक्षी दलों का गठबंधन हुआ नहीं है और पीएम मोदी तिलमिला गए हैं. 23 जून को पटना में हुई बैठक में सिर्फ तय हुआ है कि हम लोग गठबंधन करेंगे और इसी खबर से प्रधानमंत्री तिलमिलाए हुए हैं. आज अचानक प्रधानमंत्री को यूनिफाॅर्म सिविल कोड का ध्यान आ गया. कह रहे हैं कि जनता को बतायेंगे कि एक देश में दो कानून नहीं चलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री से देश की जनता जानना चाहती है कि आज अचानक आपको यूनिफाॅर्म सिविल कोड कैसे याद आ गया "-शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आरजेडी

'न्याय आयोग ने नहीं बताई थी जरूरत' : शिवानंद तिवारी ने कहा कि पचहत्तर हजार से ज्यादा लोगों ने उस पर अपनी राय दी थी. तब 2018 में न्याय आयोग ने अपनी रिपोर्ट में क्यों कह दिया कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. उस समय आपने इसको क्यों कबूल कर लिया था. शिवानंद ने कहा कि अब फिर इस मुद्दे को उठाने का क्या मकसद है. स्पष्ट है कि इस सरकार ने नौजवानों को, किसानों को या संपूर्ण देश को बेहतर और समृद्ध भारत वर्ष बनाने का जो सपना दिखाया था. उसको पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है.

'भारत जैसी गैरबराबरी कहीं नहीं' : आरजेडी उपाध्यक्ष ने कहा कि आज देश की कैसी हालत बना दी है? हमारे देश जैसी गैरबराबरी दुनिया में कहीं नहीं है. आम आदमी की गरीबी बढ़ती जा रही है. आत्महत्या करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गृहमंत्रालय का आंकड़ा ही इसकी गवाही दे रहा है. विरोधी दलों के नेताओं और समर्थकों के यहां आप सीबीआई और ईडी से छापा मरवा रहे हैं, लेकिन अपने मित्र अदानी की संपत्ति में अभूतपूर्व वृद्धि की जांच आप संयुक्त संसदीय दल से भी कराने के लिए तैयार नहीं हैं.

'प्रधानमंत्री की तस्वीर देखने से नहीं भरता पेट': शिवानंद तिवारी का यह भी कहना था कि पीएम की बातों से और हर जगह आपकी तस्वीर देखने से लोगों का पेट नहीं भरता है. अब तो बजरंगबली ने भी आपके सिर से हाथ उठा लिया है. देश की जनता अब आपके भाषणों से ऊब गई है. आपके समर्थकों ने आपकी प्रेरणा से देश का माहौल इतना जहरीला बना दिया है कि लोगों का दम घुट रहा है. लोग आपकी सरकार और जहरीली राजनीति से छुटकारा चाहते हैं.

'अडाणी के हवाई जहाज से ही लौट जाइए गुजरात' : शिवानंद तिवारी का कहना है कि इसलिए जनता की इस आकांक्षा को पूरा करने के मकसद से ही 23 जून को पटना में बैठक हुई थी. इस बैठक ने आपको हिला दिया है. अब आपका कोई दांव चलने वाला नहीं है. विपक्षी दलों में एकता होगी और अगले चुनाव के बाद जिन अदानी की हवाई जहाज से आप प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने आये थे. उन्हीं की जहाज से आप गुजरात लौट जाइएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details