बिहार

bihar

बापू की 150वीं जयंती की तैयारियां जोरों पर, गांधी संग्रहालय में विशेष पुस्तक का प्रकाशन

By

Published : Oct 1, 2019, 11:48 PM IST

पटना के गांधी संग्रहालय में गांधी जी की कई यादें सजोकर रखी गई है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.गांधी संग्रहालय के सचिव मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 150वीं जयंती के मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संग्रहालय की ओर से हम इसे खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं

गांधी संग्रहालय

पटना:राजधानी के गांधी संग्रहालय में बापू की 150वीं जयंती मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुस्तक का प्रकाशन और पूरे एक साल तक गांधीजी के जीवन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गांधी संग्रहालय के अधिकारी मोहम्मद आसिफ के बताया कि सरकार की ओर से कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. ऐसे में गांधी संग्रहालय में भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

पटना के गांधी संग्रहालय में उनकी कई यादें सजोकर रखी गई है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. सप्ताह में केवल 1 दिन संग्रहालय बंद रहता है. बापू से जुड़ी कई चीजों को इस संग्रहालय में रखा गया है. जिसे देखने के लिए लोग यहां पहुंचते हैं.

गांधी संग्रहालय

150वीं जयंती पर खास कार्यक्रम
2 अक्टूबर गांधी संग्रहालय के लिए खास होता है. बापू को लेकर यहां कई कार्यक्रम होते हैं. कई बार तो यहां के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल हो चुके हैं. बापू के चश्मे, बर्तन और कपड़े से लेकर कई सामान इस संग्रहालय में रखे गए हैं. गांधी संग्रहालय के सचिव मोहम्मद आसिफ ने बताया कि 150वीं जयंती के मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संग्रहालय की ओर से हम इसे खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके लिए विशेष रूप से पुस्तक तैयार की गई है. इसका प्रकाशन 2 अक्टूबर के दिन ही किया जाएगा और 1 साल तक हम गांधी के जीवन से जुड़े कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

गांधी जी की 150वीं जयंती को लेकर की जा रही तैयारी

गांधी संग्रहालय का खास महत्व
गांधी संग्रहालय को सजाने संवारने में रजी अहमद की भूमिका महत्वपूर्ण है. उनकी अस्वस्थतता के कारण उनके बेटे ने संग्रहालय की पूरी जिम्मेदारी संभाली है. गांधी संग्रहालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हमेशा नजर रहती है. इसलिए सरकार की तरफ से संग्रहालय को हर संभव मदद पहुंचायी जाती है. गंगा किनारे होने के कारण गांधी संग्रहालय का खास महत्व है. 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम का गांधी वादियों को विशेष रूप से इंतजार रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details