बिहार

bihar

खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी ओवरलोडिंग पर लगाएंगे लगाम- लिपि सिंह

By

Published : Nov 30, 2019, 3:17 PM IST

एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि राउंड द क्लॉक ये पदाधिकारी राजेंद्र पुल पर तैनात रहेंगे. स्थानीय पुलिस ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई में खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सहयोग करेगी.

लिपि सिंह

पटनाः जिला के मोकामा इलाके में स्थित राजेंद्र पुल पर खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों की तैनाती हुई है. ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं. अधिकारियों की ये तैनाती एएसपी लिपि सिंह की अनुशंसा पर जिलाधिकारी ने की है.

राजेंद्र पुल पर तैनात रहेंगे अधिकारी
राजेंद्र पुल पर भारी वाहनों का परिचालन बंद होने के बावजूद छोटी गाड़ियों से धड़ल्ले से ओवरलोडिंग जारी है. यहां ट्रैक्टर, टीपर, और मिनी ट्रकों पर ओवरलोडिंग कर बालू और गिट्टी की ढुलाई की जा रही है. जिससे पुल को नुकसान पहुंच रहा है.ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर रोक लगाने के लिए ही खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों की तैनाती की गई है.

ओवरलोडिंग
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि राउंड द क्लॉक ये पदाधिकारी राजेंद्र पुल पर तैनात रहेंगे. स्थानीय पुलिस ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई में खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सहयोग करेगी.
बयान देती एएसपी लिपि सिंह

'लगातार मिल रही थी लोगों की शिकायतें'
लिपि सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ओवर लोडिंग वाले वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. इसलिए खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं. ताकि ऐसी गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि खनन और परिवहन विभाग के अधिकारी निर्धारित मानकों का पालन करते हुए कार्रवाई करेंगे और स्थानीय पुलिस आवश्यकतानुसार उन्हें सहयोग उपलब्ध कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details