बिहार

bihar

Pooja Special Train: पटना और गया से आनंद विहार के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें क्या है टाइमिंग ?

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 12:42 PM IST

दुर्गा पूजा से बिहार आने वाले यात्रियों (Pooja Special Train From Patna To Anand Vihar) का आने का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो छठ पूजा तक चलता है. आगामी पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा रही है.

पूजा स्पेशल ट्रेन
पूजा स्पेशल ट्रेन

पटनाःपूर्व मध्य रेलवेके मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःPooja Special Train: दुर्गा पूजा पर घर आने वाले यात्रीगण कृपा ध्यान दें.. हावड़ा-रक्सौल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

24 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेनेंः गाड़ी संख्या 03255 और 03256 पटना आनंद विहार पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल सप्ताह में 2 दिन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 03255 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 22:20 बजे खुलकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 032 56 आनंद विहार पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार सोमवार को आनंद विहार से 23:30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17:20 बजे पटना पहुंचेगी. आप डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर आरा बक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

पटना आनंद विहार पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशलः गाड़ी संख्या 02391 और 02392 पटना आनंद विहार पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी. 02391 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15 बजे आनंद विहार. वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23:30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17:20 बजे पटना पहुंचेगी. आप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर आरा बॉक्सर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

गया आनंद विहार गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशलःगाड़ी संख्या 03635 ,03636 गया आनंद विहार गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल सप्ताह में 3 दिन चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 03635 गया आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14. 15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

आनंद विहार गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशलःवापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार गुरुवार शनिवार को आनंद विहार से 7:00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 20-45 बजे गया पहुंचेगी. आप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड डेहरी ऑन सोन सासाराम भभुआ रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details