बिहार

bihar

पटना: एटीएम गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 3:30 PM IST

पटना में एटीएम गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से जाली एटीएम और एटीएम कीपैड के अंदर लगाए जाने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया गया है.

ATM gang in patna
ATM gang in patna

पटना:कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मौके पर मौजूद कंकड़बाग थाने की पुलिस ने एटीएम से झांसा देने के दौरान ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

लाखों रुपये की चोरी
इस गिरोह में ओंकार उर्फ विगन और सुमन लोगों के एटीएम को बदलकर और एटीएम मशीन के कीपैड के एक पिन को लगाकर लोगों के पैसे निकाल लिया करते थे. इस गिरोह में शामिल गोलू नाम के युवक की मौत 3 महीने पहले बाइक एक्सीडेंट में हो गई थी. उसी के जरिए दोनों लोगों के एटीएम के पासवर्ड को हासिल कर और एटीएम मशीन के बीच कीपैड के पिन को लगा कर लाखों रुपये की चोरी करते थे.

कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद
युवकों के जेब से भारी संख्या में जाली एटीएम और एटीएम कीपैड के अंदर लगाए जाने वाले कई इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद हुए हैं. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details